आशीष श्रीवास्तवा 
 

आज 21 जून ग्रीष्म संक्रांति है. उत्तरी गोलार्द्ध मे आज का दिन सबसे बड़ा दिन है. कल से दिन छोटे होने प्रारंभ हो जायेंगे.

सूर्य की परिक्रमा करने के दौरान पृथ्वी की वह स्थिति जिस में उसकी धुरी का झुकाव, उसकी परिक्रमा के तल पर अधिकतम 23 ½0 होता है. ऐसी स्थिति वर्ष में दो बार 21/22 जून और 22/23 दिसंबर को होती है. जून की स्थिति में उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य की ओर झुका हुआ होता है. इसलिए उस समय उस गोलार्द्ध में सबसे अधिक गर्मी होती है तथा दिन सबसे बड़ा होता है. इस स्थिति को “ग्रीष्म अयनांत” कहते हैं.

22/23 दिसंबर को दक्षिणी गोलार्द्ध का झुकाव सूर्य की ओर होता है. इसलिए उस समय उस गोलार्द्ध में सबसे अधिक गर्मी होती है. इस स्थिति को “शीत अयनांत” कहते हैं क्योंकि उस समय उत्तरी गोलार्द्ध में शीत ऋतु होती है.

वास्तविकता के अनुसार जुलाई में सूर्य उत्तरी गोलार्ध के सबसे दूर होता है

आमतौर पर यह समझा जाता है कि गर्मी (उत्तरी गर्मी) में पृथ्वी का उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य के निकटतम होता और सर्दी (उत्तरी सर्दी) में वह भाग सूर्य से अधिकतम दूरी पर रहता है. पर वास्तविकता ऐसी नहीं है. पहली जनवरी के आसपास पृथ्वी का उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य के निकटतम होता है और पहली जुलाई के आसपास सबसे दूर. इन दोनों स्थितियों में लगभग 40 लाख किमी का अंतर होता है परंतु इसके कारण पृथ्वी को सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा की मात्रा में केवल 7 प्रतिशत की ही कमी होती है.

वह समय जब सूर्य भूमध्य रेखा के उत्तर अथवा दक्षिण अपने अधिकतम ऊंचाई पर होता है और दोनों अयन वृतों में से किसी एक (कर्क रेखा अथवा मकर रेखा) पर लम्बवत् चमकता है. इस स्थिति में भूमध्य रेखा से सूर्य का झुकाव अधिकतम ( 230 -30`) होता है. लगभग 21 जून को दोपहर को जब सूर्य कर्क रेखा पर सिर के ठीक ऊपर रहता है, इसे उत्तर अयनांत या कर्क संक्रांति कहते हैं. इस समय उत्तरी गोलार्द्ध में सर्वाधिक लम्बे दिन होते हैं और ग्रीष्म ऋतु होती है जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध में इसके विपरीत सर्वाधिक छोटे दिन होते हैं और शीत ऋतु का समय होता है.

अतः कर्क संक्रांति को उत्तरी गोलार्द्ध में ग्रीष्म संक्रांति और दक्षिणी गोलार्द्ध में शीत संक्रांति भी कहते हैं. लगभग 22 दिसम्बर को जब सूर्य दोपहर को मकर रेखा पर सिर के ठीक ऊपर होता है, इसका दक्षिणी झुकाव अधिकतम (230 30`) होता है. इसे दक्षिणी अयनांत या मकर संक्रांति कहते हैं. इस समय दक्षिणी गोलार्द्ध में दिन की लम्बाई अधिकतम तथा उत्तरी गोलार्द्ध में न्यूनतम होती है. मकर संक्रांति को वहाँ विद्यमान ऋतु के अनुसार उत्तरी गोलार्द्ध में शीत संक्रांति और दक्षिणी गोलार्द्ध में ग्रीष्म संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है.

Feminism & Literature : इस्मत चुगताई की कहानी लिहाफ का नया पाठ

(यह पोस्ट आशीष श्रीवास्तव की फेसबुक वॉल से उठाई गई है.)

(यहां प्रकाशित विचार लेखक के नितांत निजी विचार हैं. यह आवश्यक नहीं कि डीएनए हिन्दी इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे और आपत्ति के लिए केवल लेखक ज़िम्मेदार है.

Url Title
21 june is the longest day this day is grishm sankranti
Short Title
21 June को सबसे बड़ा दिन होता है, इस दिन को ग्रीष्म संक्रांति भी कहते हैं!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांंकेतिक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

21 June को सबसे बड़ा दिन होता है, इस दिन को ग्रीष्म संक्रांति भी कहते हैं!