डीएनए हिंदी: विश्व बैंक ने रूस और बेलारूस में अपने सभी कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से रोकने की घोषणा की है. उसने यह कदम यूक्रेन में मास्को के सैन्य अभियान और वहां के लोगों के प्रति शत्रुता रखने के मद्देनजर उठाया है.

रूस के यूक्रेन पर हमला करने और बेलारूस द्वारा उसे समर्थन और सहयोग दिए जाने पर बड़ी संख्या में देश, संगठन और कंपनियां उनसे अपने संबंध तोड़ रहे हैं और पाबंदियां लगा रहे हैं.

पढ़ें- Russia बात करने को तैयार, Ukraine की सेना को निशाना बनाना बंद नहीं करेंगे- लावरोव

वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक (World Bank) ने बुधवार को एक बयान में कहा, "विश्व बैंक समूह ने 2014 से ही रूस में नए निवेश या कर्ज की मंजूरी नहीं दी है. 2020 के मध्य से बेलारूस को कोई नया कर्ज नहीं दिया गया."

पढ़ें- रूसी हमले से तबाह हुए Kharkiv के लोग भागकर जा रहे हैं इस शहर, क्या यह सुरक्षित है

बयान में कहा गया, "यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और यूक्रेन के लोगों के प्रति उसकी शत्रुता के मद्देनजर विश्व बैंक समूह ने रूस और बेलारूस में अपने सभी कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से रोक दिए हैं."

पढ़ें- यूक्रेन में बंकर में छिपे हैं हज़ारों लोग, परमाणु हमला झेल सकते हैं ये ख़ास तहखाने

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने इस कदम की आलोचना की थी. उन्होंने एक बयान में कहा था, "हम लंबे समय से यूक्रेन के साझेदार रहे हैं और संकट के इस समय में उसके लोगों के साथ खड़े हैं."

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
World Bank stops all develpmental project in Russia for stopping Ukraine
Short Title
Russia को बड़ा झटका! World Bank ने उठाया यह कदम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Putin
Caption

Image Credit- Twitter/KremlinRussia_E

Date updated
Date published