डीएनए हिंदी: एलन मस्क ने 27 अक्टूबर को  Twitter का अधिग्रहण किया था. ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) लगातार कंपनी में बदलाव कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पहले कंपनी में छटनी की फिर कई फीचर्स में बदलाव किए. अब कर्मचारियों को लेकर मस्क ने बड़ा ऐलान किया है. एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर कर्मचारियों को अब सप्ताह में 80 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना होगा. सप्ताह में 80 घंटे का मतलब हर दिन 16 घंटे काम करना होगा.

इसके अलावा एलन मस्क ने कोरोना काल में दी गई वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की सुविधा को भी खत्म कर दिया है. मस्क ने कहा कि अब सभी कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करना होगा. साथ ही  मुफ्त मिलने वाला भोजन (Free Food) भी बंद करा दिया गया है. अब किसी भी कर्मचारी को फ्री फूड नहीं दिया जाएगा. इससे पहले बुधवार को एलन मस्क की तरफ से कहा गया था कि कर्मचारियों को हफ्ते में  कम से कम 40 घंटे काम करना होगा.

ये भी पढ़ें- जीसस क्राइस्ट को भी मिल गया ब्लू टिक, फर्जी वेरिफाइड अकाउंट से मचा बवाल, Twitter ने रोका वेरिफिकेशन प्रोसेस!

CEO पराग अग्रवाल को दिखाया था बाहर का रास्ता
आपको बता दें कि जब से एलन मस्क के हाथों में ट्विटर की कमान आई है, तब से बड़े चौंकाने वाले फैसले सामने आ रहे हैं. ट्विटर से सैंकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ट्विटर लगभग दो सप्ताह से मस्क के नेतृत्व में है. उन्होंने आते ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और अहम लोगों को नौकरी से बाहर निकाल दिया था. नए बॉस ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 8 डॉलर यानी 660 रुपये कर दी है. इसके साथ यूजर वेरिफिकेशन अटैच किया है. मस्क ने ईमेल में कार्यकर्ताओं से कहा कि वह ट्विटर के आधे राजस्व के लिए सदस्यता खाते देखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- मेटा और ट्विटर के बाद, अमेजन भी छंटनी की होड़ में शामिल, कई लोगों की गई नौकरी 

एलन मस्क ने किया ट्वीट 
Elon Musk ने अपने 115 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स को पोस्ट किया कि अभी तक बहुत से भ्रष्ट विरासत Blue वेरिफाई चेक मार्क मौजूद हैं, इसलिए आने वाले महीनों में इनको हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. सरकारी खातों के लिए ग्रे आधिकारिक बैज को अचानक बंद करने के बाद, मस्क ने कहा कि, कंपनी अब ब्लू बैज वाले सत्यापित खातों में संगठनात्मक संबद्धता और आईडी सत्यापन जोड़ देगी. मस्क ने कहा कि, ट्विटर जल्द ही उन खातों को पूरी तरह से हटा देगा जो महीनों से सक्रिय नहीं हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Work 80 hours a week NO work from home No food Elon Musk new order for Twitter employees
Short Title
'हफ्ते में 80 घंटे काम, NO वर्क फ्रॉम होम, No फूड', Elon Musk का फरमान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एलन मस्क (फाइल फोटो)
Caption

ट्विटर पर हेट स्पीच के मामले बढ़े

Date updated
Date published
Home Title

'हफ्ते में 80 घंटे काम, NO वर्क फ्रॉम होम, No फूड', कर्मचारियों के लिए Elon Musk का फरमान