डीएनए हिंदी: हाल ही में ब्राजील से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दोस्त ही दूसरी दोस्त के खून की प्यासी हो गई. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील के कैनेलिन्हा (Canelinha) में बीते 27 अगस्त को ये खौफनाक घटना घटी. यहां रोसाल्बा मारिया ग्रिम (Rosalba Maria Grime) नाम की महिला ने अपनी बेस्ट फ्रेंड फ्लेविया गोडिन्हो माफ्रा (Flavia Godinho Mafra) पर ईंटों से कई बार हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के अनुसार, 24 साल की फ्लेविया 9 महीने की प्रेग्नेंट थीं. इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी महिला उन्हें नकली बेबी शावर और फोटो शूट करने के बहाने एक सुनसान जगह पर ले गईं. आरोपी के इरादों से अनजान महिला बिना किसी झिझक के उसके साथ चली गई. इसके बाद जो हुआ उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
रोसाल्बा ने फ्लेविया पर ईंट से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. इसके बाद एक चाकू से उसका पेट काटकर महिला के गर्भ से अजात बच्चे को (Woman Cuts Friend Womb to Steal Unborn Baby) निकाल लिया और उन्हें वहीं खाली भट्टी में मरने के लिए छोड़ दिया. कुछ देर बाद फ्लेविया की हैमरेज से मौत हो गई.
इधर घटना को अंजाम देने के बाद रोसाल्बा खून से लथपथ बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची. रोसाल्बा ने अपने पार्टनर को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया था. उसने पार्टनर से कहा था कि वह प्रेग्नेंट है. अस्पताल पहुंचने पर उसने डॉक्टर्स को भी एक नकली कहानी सुनाई और अपनी अचानक डिलिवरी के बारे में बताया लेकिन डॉक्टर्स को उस पर भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना के बारे में सूचित किया. मामले का खुलासा हुआ तो रोसाल्बा की करतूत सबके सामने आने में वक्त नहीं लगा.
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए रोसाल्बा ने कहा, 'मैं फ्लेविया से चिढ़ती थी और उसका बच्चा चुराना चाहती थी. इसके लिए मैंने ऑनलाइन रिसर्च कर पता किया कि पेट में से बच्चा कैसे निकालते हैं.' ये बात सुनकर अदालत में मौजूद हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस घिनौनी हरकत के लिए महिला को 57 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.
- Log in to post comments