डीएनए हिंदी: ब्रिटेन (Britain) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपनी शादी को बचाने के लिए बेहद अजीबगोरीब काम किया है. इसके लिए महिला ने अपने मुंह पर टेप लगाना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे दंपति के बीच की परेशानी दूर होने लगी.

क्या है पूरा मामला?

33 वर्षीय जेन टैरेंट (Jane Tarrant) अपने 39 साल के पति और एक बच्चे के साथ रहती हैं. जेन एक बेहद विचित्र समस्या से जूझ रही थीं जिसके चलते उन्हें कई बार अपने पति के सामने शर्मिंदा होना पड़ा. इस परेशानी के कारण उनके वैवाहिक जीवन में भी समस्याएं पैदा होने लगी थीं. 

दरअसल जेन को हेवी ब्रीदिंग (Heavy Breathing) की प्रॉब्लम थी. इस समस्या में इंसान मुंह से ही सांस लेता है और उसकी सांस लेने की आवाज इतनी तेज होती है कि वो आसानी से किसी को भी सुनाई दे जाती है. 

'द सन' वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जेन के पति उनके तेज सांस लेने से परेशान हो चुके थे. हेवी ब्रीदिंग की प्रॉबलम के चलते जेन हमेशा ही मुंह से सांस लेती थीं और काम करते वक्त मुंह से सांस लेने में वो जल्द ही हाफने लगती थीं. वहीं जोर-जोर से सांस लेने की आवाज से उनके पति चिढ़ने लगे थे. जेन ने बताया कि वो बच्चे को कुछ दूर पैदल चलकर स्कूल बस तक भी छोड़ती थीं तो बहुत थक जाती थीं. रात को मुंह खोलकर सोने के कारण उनको खर्राटे भी काफी आते थे.

इधर जब जेन को लगा कि उनकी ये समस्या ज्यादा बढ़ रही है और इससे उनका वैवाहिक जीवन भी मुश्किल में पड़ रहा है तब उन्होंने इस परेशानी से निजाद पाने का बड़ा ही विचित्र तरीका ढूंढा. जेन ने नाक से सांस लेने की प्रैक्टिस करने के लिए अपने मुंह पर टेप लगाना शुरू कर दिया. 

जेन ने सोते, चलते या बच्चों को स्कूल छोड़ते वक्त भी मुंह पर टेप लगाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही वे पूरे दिन में बहुत कम बोलती थीं. धीरे-धीरे वो मुंह की जगह नाक से सांस लेने लगीं. ऐसा करने से अब उन्हें रात को खर्राटे भी कम आते हैं और हमेशा हाफने की तरह सांस लेने की उनकी आदत भी खत्म हो गई है. जेन अपने इस फैसले से बेहद खुश हैं.
 

Url Title
Woman from Britain roams everywhere with tape on her mouth know why
Short Title
Britain की यह महिला हर जगह मुंह पर टेप लगाकर घूमती है, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Britain की यह महिला हर जगह मुंह पर टेप लगाकर घूमती है. (तस्वीर साभार- @linkbreathing)
Date updated
Date published