डीएनए हिंदी: London से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. महिला ने दावा किया है कि एक शख्स ने फ्लाइट में उसका रेप किया. महिला की शिकायत के बाद आरोपी को लंदन के Heathrow airport पर गिरफ्तार कर लिया गया. यह फ्लाइट New Jersey के Newark से London जा रही थी.
यह घटना 31 जनवरी 2021 की है. महिला ने 40 साल के इस शख्स पर आरोप लगाया कि जब दूसरे सभी पैसेंजर सो गए तब इसने महिला पर हमला किया. महिला के शिकायत दर्ज करवाने के बाद एयरलाइन के स्टाफ ने अधिकारियों को बुलाया और इस शख्स को कस्टडी में लिया गया.
खबर है कि इस शख्स से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि महिला स्पेशल ऑफिसर्स की निगरानी में है और उससे भी पूछताछ चल रही है. एयरलाइन ने कहा कि इस मामले की गहराई तक पहुंचने और इसे सुलझाने में वह अधिकारियों की मदद करेगी.
जायरा वसीम के साथ भी हुआ था कुछ ऐसा
बता दें कि एक बार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में काम कर चुकीं जायरा वसीम के साथ कुछ इस तरह की घटना हुई थी. उन्होंने शिकायक की थी कि उनकी सीट के पीछे वाली सीट पर बैठे शख्स ने उनकी सीट पर अपने पैर लगाकर उन्हें परेशान किया था. इस शख्स को भी हिरासत में ले लिया गया था. बाद में महिला के पति का कहना था कि वह नींद में थे इसलिए पता नहीं चला. मामला काफी लंबा चला था. इस शख्स की पत्नी ने जायरा से माफी भी मांगी थी लेकिन हंगामा खूब हुआ था.
ये भी पढ़ें:
1- कब गिराए जाएंगे नोएडा के Supertech Twin Towers?
2- मुंबई से Alliance Air का प्लेन बिना कवर के पहुंचा भुज, DGCA ने शुरू की जांच
- Log in to post comments

Rape in flight (File Photo)
Rape in Flight: महिला ने को-पैसेंजर पर लगाया आरोप, फ्लाइट लैंड होते ही शख्स गिरफ्तार