रूस (Russia) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के धुर आलोचक रहे एलेक्सी नवेलनी (Alexei Navalny) की मौत पर हंगामा बरपा है. रूस के विरोधी देशों का कहना है कि उनकी मौत के पीछे साजिश, व्लादिमीर पुतिन ने ही रची है. अमेरिका (US) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने मौत के लिए व्लादिमीर पुतिन को जिम्मेदार बताया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को ददावा किया कि व्लादिमीर पुतिन के आलोचक और विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की मौत ने उनके अंदर गुस्सा भर दिया है. यह चौंकाने वाली नहीं, बल्कि गुस्से वाली बात है.
जो बाइडेन ने कहा, 'वह बहादुरी के साथ भ्रष्टाचार, हिंसा और रूस की व्लादिमीर पुतिन सरकार के सभी बुरे कामों के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. व्लादिमीर पुतिन ही एलेक्सी नवेलनी की मौत के लिए जिम्मेदार हैं.'
इसे भी पढ़ें- R Ashwin Withdraws From Rajkot Test: ऐसा क्या हुआ कि राजकोट टेस्ट छोड़ घर चले गए अश्विन?
रूस की जेल में मृत मिले एलेक्सी नवेलनी
एलेक्सी नवेलनी महज 47 साल की उम्र में जेल में मृत पाए गए थे. जेल प्रशासन ने कहा कि उनकी तबीयत खराब थी, वे टहल रहे थे, तभी बेहोश हो गए. डॉक्टर जब तक एलेक्सी नवेलनी के पास पहुंचे, वे दम तोड़ चुके थे.
कौन थे एलेक्सी नवेलनी?
- एलेक्सी नवेलनी रूस के प्रमुख विपक्षी नेता हैं. वे व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. रूस की अदालत ने उन्हें 19 साल की कैद की सजा सुनाई थी. वे जनवरी 2021 से ही जेल में थे.
- अपनी गिरफ्तारी से पहले, उन्होंने आधिकारिक भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया था. उन्होंने पुतिन के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन कराया था.
- तब से उन्हें तीन बार जेल की सजा मिल चुकी थी. उन्हें 6 महीने तक बैरक में अकेले रखा गया.
- वे हमेशा अपने ऊपर देश विरोधी गतिविधियों के आरोपों को राजनीतिक साजिश बताते रहे हैं.
- जेल कॉलोनी में एलेक्सी अपनी सजा काट रहे थे. यह जेल मास्को से लगभग 1,900 किमी उत्तर-पूर्व में यमालो-नेनेट्स क्षेत्र में है. यह जेल अपनी बदहाल स्थितियों केलिए कुख्यात है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Alexei Navalny की मौत पर Vladimir Putin को कातिल क्यों बता रहे Joe Biden?