डीएनए हिंदीः अमेरिका में हर वर्ष 1 फरवरी को नेशनल फ्रीडम डे के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन द्वारा साल 1865 में हस्ताक्षर किए गए थे.

नेशनल फ्रीडम डे (National Freedom Day) की स्थापना सद्भावना, निष्पक्षता और समानता को बढ़ावा देने और दास प्रथा को खत्म करने के उद्देश्य से की गई थी. अमेरिकी लोगों के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है. फ्रीडम यानी आजादी उन्हें बोलने, धर्म अपनाने की स्वतंत्रता, दास प्रथा और असमानता से मुक्त कराती है. मेजर रिचर्ड रॉबर्ट राइट ने नेशनल फ्रीडम डे संघ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

एक नजर इतिहास पर 
राष्ट्रपति लिंकन ने 1 फरवरी 1865 में दास प्रथा को गैरकानूनी घोषित करने वाले संशोधन पर हस्ताक्षर किए थे. पहला नेशनल फ्रीडम डे Philadelphia में मनाया गया था. 30 जून 1948 में राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने बिल पर हस्ताक्षर कर 1 फरवरी को आधिकारिक नेशनल फ्रीडम डे के रूप में घोषित किया था. 1948 से अमेरिका में हर साल 1 फरवरी को नेशनल फ्रीडम डे का रूप में मनाया जाता है. यह दिन गुलामी से मुक्ति और समानता का प्रतीक है.

पढ़ें- Antonio Costa पूर्ण बहुमत से चुने गए पुर्तगाल के पीएम, गोवा से है खास कनेक्शन

फरवरी में मनाया जाता है ब्लैक हिस्ट्री मंथ 
अफ्रीकी-अमेरिकी इतिहासकार कार्टर जी. वुडसन को ब्लैक हिस्ट्री मंथ का श्रेय दिया जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकियों के योगदान को देखते हुए ब्लैक हिस्ट्री मंथ मनाया जाता है. ऐसा अश्वेत लोगों के सम्मान के लिए किया जाता है.

पढ़ें- कौन हैं न्यूजीलैंड की पत्रकार Charlotte Bellis जिन्हें Taliban ने दिया शरण का भरोसा

ब्लैक हिस्ट्री मंथ फरवरी में इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी महीने में फ्रेडरिक डगलस और राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का जन्म हुआ था. वुडसन को उनके काम के लिए ब्लैक हिस्ट्री का जनक कहा जाता है. बराक ओबामा 2008 में संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए थे.

Url Title
Why is National Freedom Day important for Americans
Short Title
National Freedom Day: जानिए क्यों अमेरिका के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है यह दि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
National Freedom Day
Caption

Image Credit- DNA

Date updated
Date published