डीएनए हिंदी: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. शिंजो आबे को उस समय गोली मारी गई जब वह नारा शहर में एक चुनावी सभा को संबोंधित कर रहे थे. हमलावर ने उन्हें पीछे से तीन गोलियां मारी. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ घंटे के बाद उनकी मौत हो गई. क्योडो न्यूज एजेंसी ने बताया कि शिंजो आबे की गर्दन के दाहिने हिस्से में गोली लगी जिससे उनके सीने में आंतरिक रूप से खून बह रहा था.

पुलिस ने गोली चलाने वाले संदिग्ध को कुछ ही पल बाद गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान तेत्सुया यामागामी (Tetsuya Yamagami) के रूप में हुई है. जिसके पास से हस्तनिर्मित बंदूक भी बरामद हुई. हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि हमलावर ने बंदूक खुद ही बनाई थी. जब सुरक्षकर्मी हमले की जगह पर शूटर को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, उसने भागने की कोशिश भी नहीं की. मीडिया खबरों के मुताबिक, शूटर ने पुलिस को बताया कि वह शिंजो आबे की राजनीतिक एजेंडे से खुश नहीं था, इसलिए उसने आबे पर हमला किया.

शिंजे को गोली मारने वाला शूटर तेत्सुया यामागामी

Shinzo Abe को मारने वाले संदिग्ध के बारे में जानिए 10 बड़ी बातें

  • शिंजो आबे (Shinzo Abe) पर गोली चलाने वाले शूटर का नाम तेत्सुया यामागामी है और वह नारा शहर का ही बताया जा रहा है.
  • तेत्सुया यामागामी की उम्र 41 साल है और वह जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स का पूर्व सदस्य है. संदिग्ध ने 2005 तक सेना में तीन साल बिताए थे.
  • आबे को पीछे से गोली मारी गई. शूटर ने उनपर करीब 10 फीट दूरी से गोली चलाई.
  • शिंजो को तीन गोलियां मारी गई, जिसमें से एक गोली उनकी गर्दन पर लगी. गोली लगते ही आबे स्टेज पर गिर पड़े.
  • जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर NHK ने बताया कि गोली चलाने के बाद संदिग्ध ने भागने की कोशिश नहीं की.
  • तेत्सुया यामागामी (Tetsuya Yamagami) ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि वह शिंजो आबे से 'असंतुष्ट' था. 
  • पुलिस का कहना है कि हमलावर के घर से भारी तादाद में विस्फोटक सामग्री मिली है.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटर ने एक शॉर्ट गन का प्रयोग किया.
  • शूटर तेत्सुया यामागामी (Tetsuya Yamagami) खुद ही इस गन को बनाया था.

4 बार जापान के प्रधानमंत्री रहे शिंजो आबे
शिंजो आबे जापान में सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री थे. वह 2006 में पहली बार जापान के प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि, यह कार्यकाल उनका सिर्फ एक साल का था. इसके बाद उन्होंने 26 दिसंबर 2012 से 16 सितंबर 2020 तक उन्होंने तीन बार देश का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया. 2020 में उन्हेंने खराब सेहत के चलते पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाले जापान में इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Why did the assailant shoot former Japan PM Shinzo Abe 10 things about the shooter
Short Title
Shinzo Abe को हमलावर ने क्यों मारी गोली? 10 प्वाइंट्स में जानिए पूरी कहानी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शिंजो आबे को मारने वाले शूटर को पकड़ते सुरक्षाकर्मी
Caption

शिंजो आबे को मारने वाले शूटर को पकड़ते सुरक्षाकर्मी

Date updated
Date published
Home Title

Shinzo Abe को हमलावर ने क्यों मारी गोली? 10 प्वाइंट्स में जानिए पूरी कहानी