डीएनए हिंदी: Monkeypox वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को संभावित सामुदायिक प्रसार के बारे में आशंका व्यक्त की है. हालांकि वायरस को सही उपायों से नियंत्रित किया जा सकता है.

WHO के मुताबिक मंकीपॉक्स आमतौर पर एक हल्का वायरल संक्रमण है जो कि अफ्रीकी देशों में तेजी से फैल रहा है लेकिन यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे गैर-स्थानिक देशों में इसके प्रसार ने चिंता बढ़ा दी है. 

अब तक लगभग 20 मामलों में 200 से अधिक पुष्टि या संदिग्ध देश हैं जहां वायरस पहले प्रसारित नहीं हो रहा था लेकिन अब यहां तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही WHO के निदेशक सिल्वी ब्रायंड ने कहा है कि यदि हम सावधानी से उपाय करते हैं तो इस वायरस से आसानी से लड़ सकते हैं.

WHO निदेशक ने इसके साथ ही लोगों को इस वायरस से न डरने की सलाह दी है साथ ही यह भी कहा है कि संक्रमण की रफ्तार बेहद कम है और यह कोरोनावायरस की तरह नहीं फैल रहा है. WHO ने कहा है कि अभी इस वायरस से लड़ने के लिए किसी भी तरह के सामूहिक टीकाकरण की कोई आवश्यकता नहीं है.  हालांकि जहां इसके मामले बढ़ रहे हैं वहां इसके लिए वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए.

Monkeypox : अमेरिका और इंग्लैंड के साथ इन देशों में भी आ चुकी है यह बीमारी, क्या India भी है लिस्ट में शामिल ? 

WHO के अधिकारियों का कहना है कि इस वायरस को सही तरीके से ट्रैक कर मरीजों का इलाज किया जाना चाहिए.

Monkeypox Spread: सेक्स, समलैंगिक संबंध से क्यों फैली बीमारी, इसके लक्षण, सारे जवाब पाएं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
WHO statement came amid increasing infection of Monkeypox, advised people to be cautious
Short Title
WHO ने लोगों को दी न घबराने की सलाह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WHO statement came amid increasing infection of Monkeypox, advised people to be cautious
Date updated
Date published
Home Title

Monkeypox के बढ़ते संक्रमण के बीच आया WHO का बयान, लोगों को दी सतर्क रहने की सलाह