डीएनए हिंदी: चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोविड-19 महामारी (COVID-19) के अंत की उम्मीद अब धीरे-धीरे बढ़ रही है. कोविड के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron) के मामलों में लगातार हो रही गिरावट के चलते अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा भी यह उम्मीद जताई जा रही है. WHO ने कहा कि अगर ओमिक्रॉन के बाद कोविड-19 का कोई बड़ी लहर नहीं आएगी तो 2022 में कोविड का अंत हो सकता है.
अब किसी लहर के आने की उम्मीद कम
WHO ने उम्मीद जताई है कि अब शायद कोविड की कोई अन्य लहर न आए. WHO ने कहा कि बड़ी संख्या में मामले आने का मतलब है कि वायरस म्यूटेशन करने में सक्षम है, इसलिए हम नहीं जानते कि कैसी स्थिति सामने आएगी. इसके साथ ही WHO ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि सतर्क रहते हुए उम्मीद की जानी चाहिए कि ओमिक्रोन के दुनियाभर में फैलने के बाद महामारी खत्म हो जाएगी.
टेस्टिंग में हैं असमंजस
खबरों के अनुसार WHO कोविड के खात्मे का अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहा है लेकिन यह कब होगा, वह समय अभी निश्चित नहीं बताया जा सकता है. इसकी वजह यह है कि कई देश अब अपनी परीक्षण रणनीतियों में बदलाव ला रहे हैं. ओमिक्रोन बहुत संक्रामक था और तेजी से फैल रहा था जबकि कुछ देशों के पास बिना लक्षणों वाले मरीजों की बड़ी संख्या को देखते हुए सभी का टेस्ट करने के लिए पैसे नहीं थे.
यह भी पढ़ें- Covid-19 वैक्सीन: 12-18 साल तक के किशोरों के लिए आपात इस्तेमाल की मंजूरी
गौरतलब है कि कई देशों में कोविड के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में मामलों में कमी के कारण प्रतिबंध भी हटा दिए गए हैं. स्वीडन, डेनमार्क और नॉर्वे ने सभी कोविड प्रतिबंध हटा दिए हैं. संभावना है कि ब्रिटेन और यूएस जल्द ही इसका अनुसरण करेंगे. इसी तरह भारत में ही धीरे-धीरे जनजीवन को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: चौथे चरण का प्रचार समाप्त, बुधवार को 59 सीटों पर होगा मतदान
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments