डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) द्वारा भारतीय मूल के लेखकर सलमान रुश्दी पर दिए एक बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. इमरान खान को अब इस बयान को लेकर सफाई देनी पड़ रही है. इमरान ने शनिवार को दावा किया कि लेखक सलमान रुश्दी की हत्या के प्रयास के बारे में एक ब्रिटिश अखबार को दिए गए उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया.
दअरसल, सलमान रुश्दी (75) पर पिछले सप्ताह लेबनानी मूल के अमेरिकी नागरिक हादी मातर ने चाकू से हमला कर दिया था. द गार्डियन को दिए एक इंटरव्यू में इमरान खान ने रुश्दी पर किए गए हमले की निंदा की थी और दावा किया था कि लेखक के प्रति मुसलमानों का गुस्सा जायज है लेकिन हमले को सही नहीं ठहराया जा सकता. हालांकि, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष के आधिकारिक ट्विटर खाते से दावा किया गया कि इमरान के बयान को गलत अर्थ में लिया गया है.
ये भी पढ़ें- विदेशी फंडिंग मामले में जेल की हवा खाएंगे इमरान खान? जानिए क्या है मामला
रुश्दी पर हमले को इमरान ने बताया गलत
गौरतलब है कि इस्लाम पर टिप्पणी कर विवादों में रह चुके सलमान रुश्दी पर अटैक को लेकर अधिकतर मुस्लिम नेताओं ने बयान से परहेज किया है, ऐसे में इमरान खान ने ना इस हमले की निंदा की बल्कि दुखदायी भी बताया था. द गार्डियन के इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा था कि रुश्दी चीजों को समझते हैं क्योंकि वह खुद एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सलमान रुश्दी को पता है कि मुसलमानों के दिल में पैगंबर मोहम्मद के लिए कितना सम्मान और प्यार है. इमरान ने कहा कि वे समझ सकते हैं कि रुश्दी को लेकर लोगों के मन में गुस्सा है लेकिन इस तरह का हमला सही नहीं कहा जा सकता.
ये भी पढ़ें- Russia: पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी की हत्या, कार को धमाके से उड़ाया
पहले Imran ने रुश्दी का किया था विरोध
इसके बाद इमरान खान का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा. जिसमें वह सलमान रुश्दी की निंदा कर रहे हैं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक, इमरान ने 2012 में भारत में एक सम्मेलन में भाग लेने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि उसमें सलमान रुश्दी शामिल होने वाले थे. उन्होंने कहा, ‘इंटरव्यू में मैंने ईशनिंदा करने वालों को सजा देने के इस्लामी तरीके को समझाया था.’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pakistan: सलमान रुश्दी पर इमरान खान ने क्या बोला कि मचा है बवाल? अब दे रहे हैं सफाई