डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान में सत्ता पर पूरी तरह से कब्जा जमाने के बाद तालिबान (Taliban) अब नए-नए फरमान जारी कर रहा है. तालिबान के एक नेता ने कहा है कि वह महिलाओं के अधिकारों (Women Rights) के पक्षधर हैं, लेकिन शरारती महिलाएं (Naughty Womens) घर में ही कैद रहेंगी. तालिबान ने यह भी कहा है कि महिला अधिकारों को लेकर जल्द ही अच्छा फैसला लिया जाएगा.

तालिबान की सरकार में मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के बारे में काम चल रहा है. हक्कानी ने कहा कि जल्द ही तालिबान सरकार महिला अधिकारों पर 'गुड न्यूज' देगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 'शरारती महिलाओं' को घर से निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- Ukraine War: यूक्रेन की मदद को आगे आया पाकिस्तान का यह अरबपति, खरीदकर दान किए 2 फाइटर जेट

तालिबान ने बंद करवा दी थी लड़कियों की पढ़ाई
पिछले साल अगस्त में तालिबानी शासन स्थापित होने के बाद से ही अफगानिस्तान की महिलाओं के लिए हर कदम पर समस्याएं खड़ी हो गईं. तालिबान ने पहले तो महिलाओं की पढ़ाई ही बंद करवा दी. जब विरोध हुआ तो सिर्फ़ छठवीं तक की लड़कियों को स्कूल जाने की इजाजत दी गई. साथ ही, तालिबान ने महिलाओं के पहनावे समेत कई अन्य चीजों पर सख्त पाबंदियां भी लागू कर दी.

यह भी पढ़ें- France के इस शहर में मुस्लिम महिलाओं को मिली Burkini पहनने की इजाजत, क्यों भड़का हंगामा?

सिराजुद्दीन हक्कानी ने कहा है कि आने वाले समय में तालिबान सरकार महिलाओं को हाईस्कूल जाने की परमिशन भी दे देगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जिन महिलाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया उन्हें घर में ही रहना होगा. इन्हीं महिलाओं को हक्कानी ने 'शरारती' कहा है. हक्कानी ने कहा कि ये महिलाएएं सरकार को कठघर में खड़ा करने के लिए विपक्षियों के इशारे पर काम करती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
we will keep naughty women at home only says taliban
Short Title
Taliban का फरमान- घर में ही कैद रहेंगी 'शरारती औरतें', जल्द आएगी गुड न्यूज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तालिबान शासन में महिलाओं का है बुरा हाल
Caption

तालिबान शासन में महिलाओं का है बुरा हाल

Date updated
Date published
Home Title

Taliban का फरमान- घर में ही कैद रहेंगी 'शरारती औरतें', महिला अधिकारों पर देंगे 'गुड न्यूज़'