डीएनए हिंदी: रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की हाथ से रूस की सत्ता फिसलती जा रही है. उनके विरोधी सक्रिय हो रहे हैं और उन्हें अपनी सरकार गंवानी पड़ सकती है. व्लादिमीर पुतिन अपना सियासी वारिस तलाश रहे हैं. उनके पूर्व सहयोगी लगातार ऐसे दावे कर रहे हैं, जो इशारा कर रहे हैं कि अपने राष्ट्र में उनकी पकड़ खत्म हो रही है. यूक्रेन युद्ध के बाद रूस में राष्ट्रपित व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ माहौल तैयार हो गया है.

व्लादिमीर पुतिन के पूर्व सहयोगियों का दावा है कि इस साल वह अपने उत्तराधिकारी को नामांकित करेंगे, क्योंकि यूक्रेन में सैन्य हार की सीरीज के बीच रूसी राष्ट्रपति की लोकप्रियता में गिरावट जारी है. सच्चाई यह है कि न तो रूस न तो यूक्रेन का जंग जीत रहा है, न ही हार रहा है.

Pakistan inflation: 20 लाख में Alto, 35 लाख पार Honda City, पाकिस्तान में हैरान कर देंगी कार की कीमतें

रिटायर होने वाले हैं व्लादिमीर पुतिन

व्लादिमीर पुतिन के स्पीच राइटर अब्बास गैल्यामोव ने कहा, पुतिन चुने हुए उत्तराधिकारी को सत्ता सौंपने की कोशिश करेंगे. पुतिन नहीं चाहते हैं कि मुअम्मर गद्दाफी जैसे अत्याचारियों की तरह जान गंवाने की जगह व्लादिमीर पुतिन 1 बिलियन पाउंड के काला सागर 'महल' में रिटायर हो जाएंगे.

रूस का उत्तराधिकारी सुलझाएगा यूक्रेन के साथ विवाद

अब्बास गैल्यामोव ने कहा, 'खोदोरकोवस्की लाइव यू ट्यूब चैनल को बताया कि रूसी नेता टेक्नोक्रेट उत्तराधिकारी को सत्ता सौंपने की कोशिश करेंगे. यह उत्तराधिकारी ही यूक्रेन और पश्चिम के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत कर सकता है. व्लादिमीर पुतिन शायद 2024 का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

China में लाश जलाने वालों की लंबी लाइन, सैटेलाइट ने खोल दी ड्रैगन की पोल

भरोसेमंद उत्तराधिकारी खोज रहे हैं पुतिन

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक गैल्यामोव ने कहा कि डेस्पॉट राष्ट्रपति के रूप में एक 'विश्वसनीय अधीनस्थ' को नामित करेंगे- जैसे मॉस्को के मेयर, सर्गेई सोबयानिन, प्रधान मंत्री मिखाइल मिशुस्टिन, या उनके डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ दिमित्री कोजाक.'

अगर हारे यूक्रेन तो बदलेगी यूक्रेन की तस्वीर

व्लादिमीर पुतिन के सहयोगियों का दावा है कि पुतिन के सर्कल अब उन्हें 'गारंटर' के रूप में नहीं देखते हैं . सशस्त्र वैगनर निजी सेना के प्रमुख येवगेनी प्रिगोजिन के उदय से चिंतित हैं जो अब तक क्रेमलिन के प्रति वफादार है, लेकिन युद्ध में फेल होने पर कभी भी पलट सकते हैं.

Beer Bottle में छापी भगवान की फोटो, भड़के हिंदुओं ने जमकर किया कंपनी का विरोध

पुतिन के खिलाफ लगातार बन रहा है माहौल

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें प्रिगोजिन से डर है कि उनके जेल के दोषी सैनिकों को दी गई असाधारण सजा भी उनके खिलाफ माहौल तैयार कर रही है. प्रिगोजिन के पूर्व वैगनर प्राइवेट सैनिकों पर अत्याचार कर रहे हैं. यूक्रेन युद्ध में पाला बदलने वाले 55 वर्षीय येवगेनी नुझिन को नवंबर में पीट-पीटकर मार डाला गया था.

प्रिगोजिन ने नुजिन को मौत के घाट उतारे जाने के वीडियो के जवाब में कहा था कि 'कुत्ते को कुत्ते की मौत मिलती है'. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के बाद से ही व्लादिमीर पुतिन के विरोधी उनके खिलाफ षड्यंत्र तैयार करने में जुटे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vladimir Putin to step down Russian president Expert claims nominate his chosen heir
Short Title
व्लादिमीर पुतिन नहीं रहेंगे रूस के राष्ट्रपति, चुन लिया सियासी वारिस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vladimir Putin : व्लादिमीर पुतिन
Caption

Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

व्लादिमीर पुतिन नहीं रहेंगे रूस के राष्ट्रपति, तलाश रहे सियासी वारिस, क्यों कह रहे एक्सपर्ट्स, समझिए