डीएनए हिंदी: न्यूयॉर्क की एक फेडरल अपील कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को फिर झटका दिया है. लेखिका ई जीन कैरोल ने ट्रंप के खिलाफ एक रेप केस दायर कर रहा है. डोनाल्ड ट्रंप का आरोप है कि यह उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. ट्रंप ने कोर्ट से अपील की थी कि इस केस को खारिज कर दिया जाए. जीन कैरोल ने आरोप लगाए हैं कि पूर्व राष्ट्रपति ने 1990 के दशक में उनके साथ रेप किया था. 

जस्टिस लुईस कपलान के सामने 16 जनवरी को होने वाली सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं. उन्हें मिलने वाले मुआवजे पर कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है. अगर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ट्रम्प की अपील स्वीकार नहीं करता है तो उनके खिलाफ फैसला आ सकता है.

इसे भी पढ़ें- गांधी परिवार ने किया 'अपमान' तो जगन मोहन रेड्डी ने बनाई थी पार्टी, अब कांग्रेस में शामिल हो गईं बहन शर्मिला

ट्रंप आरोपों पर क्या दे रहे सफाई?
डोनाल्ड ट्रम्प ने आरोप लगाए हैं कि उनके राष्ट्रपति रहने के दौरान उन्हें बदनाम करने के लिए कैरोल ने 2019 में सार्वजनिक रूप से अपने बलात्कार के आरोपों को गढ़ा था. जस्टिस कपलान ने फैसला सुनाया था कि ट्रम्प के पास राष्ट्रपति पद होने की वजह से ऐसी कोई इम्युनिटी नहीं मिली थी, जिससे वे किसी भी आरोप से बच सकें.

यह भी पढ़ें- इंडिया में सीट शेयरिंग पर बवाल, कांग्रेस के लिए दोहरी चुनौती, क्या टूटेगा गठबंधन?

भले ही डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में रह रहे ते लेकिन वे आरोपों के दायरे से बाहर नहीं थे. उन्होंने साल 2019 में एक किताब में दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने उनके साथ रेप किया था. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे उन्हें जानते तक नहीं हैं.  

मुश्किल में घिरे हैं डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने जज के फैसले के खिलाफ यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर सेकेंड सर्किट में अपील की, जिसने दिसंबर में उनके खिलाफ फैसला सुनाया था. कैरोल ने केस दायर किया था लेकिन ट्रंप ने बचाव में कोर्ट के सामने पेश तक नहीं हुए थे. पूर्व राष्ट्रपति ने फिर से अपील की थी लेकिन न्यायाधीशों के पैनल ने बिना स्पष्टीकरण के उनके अनुरोध को खारिज कर दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
USA Court rejects Donald Trump bid to delay defamation trial over rape accusation
Short Title
डोनाल्ड ट्रंप को फिर कोर्ट ने दिया झटका, अब किस मुश्किल में फंसे अमेरिका के पूर्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump.
Caption

Donald Trump.

Date updated
Date published
Home Title

डोनाल्ड ट्रंप को फिर कोर्ट ने दिया झटका, अब ये है नई मुश्किल

Word Count
387
Author Type
Author