डीएनए हिंदी: अमेरिका में गोलीबारी (US Firing) की घटनाएं थम नहीं रही हैं. यूएस के उत्तरी साउथ कैरोलिना में रविवार रात एक घर में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई. रिपोट्स के मुताबिक, गोलीबारी में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. पुलिस आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
स्पार्टनबर्ग काउंटी के कोरोनर रस्टी क्लेवेंजर ने एक बयान में कहा कि स्पार्टनबर्ग काउंटी के डिप्टी और आपातकालीन कर्मचारियों को इनमान में एक घर में घायल पाया गया जिन्हें गोली लगी हुई थी इनमान साउथ कैरोलीना के कोलंबिया से लगभग 160 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में है. अधिकारियों ने कहा कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पांचवें ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- दुनियाभर में 25% बढ़े मेटल हेल्थ से जुड़े मामले, भारत को हो रहा करोड़ों रुपये का नुकसान
स्पार्टनबर्ग काउंटी के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे गोलीबारी के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी तब तक जारी नहीं करेंगे जब तक कि कोरोनर मारे गए लोगों की पहचान नहीं कर लेते और उनके परिवारों को सूचित नहीं कर देते.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन की राजधानी कीव में ताबड़तोड़ धमाके, पांच की मौत, कम से कम 12 घायल
अमेरिका में लगातार हो रहीं गोलीबारी की घटनाएं
पुलिस प्रमुख मैरी ओकॉनर ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है. उन्होंने गोलीबारी की इस वारदात को मूर्खतापूर्ण हिंसा बताया. गौरतलब है कि अमेरिका में पिछले कुछ समय से गोलीबारी की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले महीने राजधानी वॉशिंगटन डीसी के ओ स्ट्रीट एनडब्ल्यू के पास की फायरिंग की गई थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.
(इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
US Shootings: अमेरिका के कैरोलिना में फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 लोगों की मौत