अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) अपनी याददाश्त (Memory) खो रहे हैं. दुनिया के सबसे ताकतवर राजनेता पर लगे ऐसे आरोपों से दुनिया सन्न रह गई. आरोप लगाने वाले कोई और नहीं, बल्कि उन्हीं के देश के लोग हैं. क्या सच में अपनी याददाश्त जो बाइडेन खो रहे हैं, क्या 81 साल की उम्र में वे भूलने लगे हैं और उनकी मानसिक स्थिति (Mental Status) प्रभावित होने लगी है? 

जो बाइडेन पर अमेरिका की क्लासिफाइड दस्तावेजों (Classified Documents) के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं. इस केस की छानबीन कर रहे स्पेशल काउंसलर उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया है. जो बाइडेन पर आरोप हैं कि साल 2017 में उप-राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान उन्होंने अहम दस्तावेजों के दुरुपयोग किया है. 

स्पेशल काउंसलर रॉबर्ट के हूर (Robert K Hur) ने गुरुवार को अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड (Merrick Garland) को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा, 'जांच में पाया गया कि उपराष्‍ट्रपति पद पर रहने के दौरान बाइडेन ने जानबूझकर वर्गीकृत सामग्रियों को अपने पास रखा और उनका खुलासा किया.' 

इसे भी पढ़ें- इमरान खान का पाकिस्तान चुनावों में बजा डंका, पर सरकार बनाएंगे नवाज शरीफ, जानिए क्यों

क्यों चौंकाने वाला है जो बाइडेन का जवाब
जो बाइडेन की उम्र भले ही 80 पार हो गई हो लेकिन वे खुद को जवान ही मान रहे हैं. जो बाइडेन की यादाश्त पर जब सवाल उठे तो वे भड़क गए. उन्होंने कहा, 'मैं इस दावे से बेहद खफा हूं कि यह कहा जा रहा है कि मुझे 2015 में अपने बेटे ब्यू की मौत की तारीख और दूसरे जरूरी इवेंट याद नहीं है. मेरी यादाश्त बिलकुल ठीक है.'

जो बाइडेन ने अपने संस्मरण 'प्रॉमिस मी, डैड' के लेखक के साथ इन दस्तावेजों को शेयर किया था. ये दस्तावेज अफगानिस्तान को लेकर देश विदेश नीति से जुड़े मुद्दों के थे. जो बाइडेन पर आरोप लगे कि उनकी यादाश्त कमजोर है.

इसे भी पढ़ें- MP News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लग सकता है एक और झटका, Kamal Nath थाम सकते हैं BJP का हाथ

स्पेशल काउंसलर ने कहा है, 'परीक्षण के दौरान बाइडेन संभवतः खुद को एक सहानुभूतिपूर्ण, नेक इरादे औ कमजोर याददाश्त वाले बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में खुद को जूरी के सामने पेश करेंगे. जूरी को यह समझाना मुश्किल होगा कि कागजात के दुरुपयोग के लिए तत्‍कालीन राष्ट्रपति को दोषी ठहराना चाहिए.'

क्यों जो बाइडेन की मानसिक स्थिति पर उठते हैं सवाल?
जो बाइडेन 20 नवंबर 1942 में पैदा हुए थे. उनकी उम्र 82 साल हो गई है. उम्र की वजह से उनकी यादाश्त और फिटनेस को लेकर सवाल उठते हैं. उनकी अपनी पार्टी के नेता भी वही सवाल उठाते हैं, जो विपक्षी उठाते हैं. अमेरिकन इतिहास में वे सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं. ऐसा कई बार हुआ है जब उन्हें सार्वजनिक मंचों पर अपनी खराब यादाश्त की वजह से ट्रोल होना पड़ा है.

क्या जो बाइडेन भूल जाते हैं हर बात?
जो बाइडेन ने एक बार सार्वजनिक मंच से मिस्र के नेता अब्दुल फतह अल-सिसी को मेक्सिको के राष्ट्रपति बता दिया था. स्पेशल काउंसलर ने कहा था कि जो बाइडेन को यह याद नहीं है कि वे कब उपराष्ट्रपति थे, कब उनके बेटे की मौत हुई थी. जो बाइडेन ने इसके जवाब में कहा, 'मुझे किसी को यह याद दिलाने की ज़रूरत नहीं है कि ब्यू बिडेन की मौत कब हुई थी.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
US presidential election 2024 Joe Biden losing his memory read what he said
Short Title
क्या बातें भूलने लगे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Joe Biden
Caption

Joe Biden

Date updated
Date published
Home Title

राजनीतिक दबाव में क्या बातें भूलने लगे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden? जवाब हिला देगा

Word Count
569
Author Type
Author