डीएनए हिंदीः अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की खाना खाते-खाते किस्मत चमक गई. Nola.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यू ऑरलियन्स में रहने वाली 32 वर्षीय किंडरगार्टन टीचर कीली हिल (Keely Hill) सीप (Oyster) खा रही थीं. इस दौरान अचानक से उन्हें मुंह में कुछ 'कंकड़' जैसा महसूस हुआ. महिला ने जैसे ही उसे बाहर निकाला तो पता चला कि वह कंकड़ नहीं बल्कि बेशकीमती मोती है.
आसानी से नहीं मिलते ये मोती
इसके बाद महिला ने बिना देरी किए बाकी सीप को भी खंगालना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्हें एक-दो नहीं बल्कि पूरे 12 मोती मिले. घटना की जानकारी देते हुए कीली बताती हैं कि ये एक्सपीरियंस उनके लिए काफी अनोखा था. उन्होंने बताया कि ये मोती इतनी आसानी से नहीं मिलते हैं.
उन्होंने कहा, 'पहला मोती मिलने के बाद मैंने आराम से सीप खाना शुरू किया ताकि जो भी मोती मुंह में आए, मैं उसे सावधानी से निकाल कर एक किनारे रख सकू.'
पहले नहीं खाती थीं Sea Food
उन्होंने बताया कि पहले वो सी फूड (Sea food) नहीं खाया करती थीं. 'नौकरी के चलते मैं पिछले 12 सालों से कैंसस शहर (Kansas City) में रह रही हूं. यहां आकर ही मैंने सी फूड खाना शुरू किया. हालांकि ये घटना मेरे साथ पहली बार ही हुई है.'
बेशकीमती है मोती
कीली का कहना है कि वे इन मोतियों की कीमत के बारे में नहीं जानती हैं लेकिन एक बार उनकी आंटी ने बताया था कि सीप के अंदर पाए जाने वाले मोती बेशकीमती होते हैं. हालांकि कीली का इन मोतियों को बेचने का कोई प्लैन नहीं है. वे मोतियों से एक प्यारा सा पर्ल सेट बनावाएंगी. साथ ही जिस मोती का साइज थोड़ा बड़ा है उससे अंगूठी बनवाएंगी जिसे देखकर वो हमेशा इस दिन को याद करेंगी.
- Log in to post comments