डीएनए हिंदी: अमेरिका में बर्फीला तूफान थम नहीं रहा है. बॉम्ब चक्रवात (US Bomb Cyclone) के कारण अमेरिका में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग सर्दी की चपेट में हैं. इसका सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में देखने को मिल रहा हैं. यहां पारा सोमवार को पारा -21 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया. अकेले पश्चिमी न्यूयॉर्क में बर्फीले तूफान संबंधी घटनाओं में 28 लोगों की मौत हो गई हैं. इतना ही नहीं भीषण सर्दी की वजह से देश में हवाई यात्राएं भी ठप्प हैं. साउथवेस्ट एयरलाइंस ने मंगलवार को 2,886 फ्लाइट यानि अपनी निर्धारित उड़ानों (Flights Cancelled) के 70 प्रतिशत को रद्द कर दिया.

अमेरिकी मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार तक पश्चिमी न्यूयॉर्क के कुछ इलाकों में 9 इंच तक बर्फ गिर सकती है. एरी काउंटी के कार्यकारी अधिकारी मार्क पोलोनकार्ज ने कहा, ‘यह बर्फबारी अभी थमने वाली नहीं है. यह हमारे जीवन का सबसे खतरनाक तूफान है.’ इससे पहले 1977 के बर्फीले तूफान की तुलना में एरी काउंटी में सबसे अधिक 23 मौतें हुई थीं. लेकिन अब पश्चिमी न्यूयॉर्क 28 लोगों ने जान गंवा दी है.

ये भी पढ़ें- चीन में करोड़ों कोरोना केस, फिर भी 3 साल बाद किया ये काम, क्या है ड्रैगन की मंशा

15,000 से अधिक उड़ानें कैंसिल
भारी बर्फबारी, तेज़ हवाएं और शून्य से नीचे के तापमान के कारण देश में 15,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि साउथवेस्ट एयरलाइंस के ने सबसे ज्यादा 2,886 फ्लाइट को कैंसिल किया है. 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रभावित मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पिछले 2 दिन में पश्चिमी न्यूयॉर्क में बर्फीले तूफान का जबरदस्त असर देखा गया. बर्फ की मोटी चादर बिछ जाने के कारण मोटर चालक फंसे रहे, बिजली गुल रही और आपातकालीन कर्मचारियों को बर्फबारी से प्रभावित घरों के निवासियों और अटकी कारों तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. देश की लगभग 60 प्रतिशत आबादी को ठंड के मौसम संबंधी किसी न किसी परेशानी का सामना कर रही है.

ये भी पढ़ें- पुतिन की हॉट और खूबसूरत जासूस, हुस्न का जलवा दिखाकर उगलवा लेती थी सारे राज

न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने आपातकाल की घोषणा के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन से अनुरोध किया है. होचुल के एक बयान में कहा गया है कि आर्कटिक तूफान के कारण पश्चिमी न्यूयॉर्क के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है.बफेलो के मूल निवासी गवर्नर होचुल ने कहा, यह जैसे एक युद्ध क्षेत्र में जा रहा है और सड़कों के किनारे के वाहन चौंकाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि निवासियों को जानलेवा स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कई आपातकालीन वाहन बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में असमर्थ हैं या खुद बर्फ में फंस गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
US Bomb Cyclone New York records 27 deaths from winter storm 15 thousand flights cancelled
Short Title
अमेरिका में बर्फबारी से बिगड़े हालात, 60% आबादी सर्दी का शिकार, 55 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US Bomb Cyclone
Caption

US Bomb Cyclone

Date updated
Date published
Home Title

Bomb Cyclone: अमेरिका में बर्फबारी से बिगड़े हालात, 60% आबादी सर्दी का शिकार, 55 की मौत