डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रने की लड़ाई अब सरहदों को पार कर गई है. दोनों देशों के प्रतिनिधि वैश्विक स्तर के कूटनीतिक मंचों पर भी हाथपाई कर बैठ रहे हैं. यूक्रेन के सांसद अलेक्जेंडर मारिकोव्स्की (Oleksandr Marikovskyi) ने तुर्की की राजधानी अंकारा में एक समिट के दौरान रूसी प्रतिनिधि को लात-घूंसों की बारिश कर दी.
ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन (PABSEC) की एक अहम बैठक के दौरान गुरुवार को दोनों प्रतिनिधियों के बीच झड़प हो गई. कई देशों के बीच होने वाली यह अहम वार्ता के दौरान यह झड़प हैरान कर देने वाली है. कीव पोस्ट ने एक पत्रकार जेसन जे स्मार्ट ने इस झड़प का वीडियो पोस्ट किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- SCO बैठक में China के बदले सुर, LAC पर जिनपिंग को नजर आ रही शांति, पढ़ें कितना सच है यह दावा
किसने उकसाया, कौन पिटा?
यूक्रेन के सांसद Oleksandr Marikovskyi ने अपने हाथों में यूक्रेन का झंडा लिया था, तभी एक रूसी प्रतिनिधि उनके पास आता है और झंडा छीन लेता है. यूक्रेनी सांसद दोबारा अपना झंडा ले लेता है. फिर छीना-झपटी जैसे ही शुरू होती है, यूक्रेनी सांसद रूसी प्रतिनिधि पर भारी पड़ जाता है और रूसी प्रतिनिधि की जबरदस्त धुनाई हो जाती है.
इसे भी पढ़ें- Manipur violence: क्या होता है शूट एट साइट ऑर्डर, किन स्थितियों में प्रशासन ले सकता है ऐसा फैसला?
🥊 In Ankara 🇹🇷, during the events of the Parliamentary Assembly of the Black Sea Economic Community, the representative of Russia 🇷🇺 tore the flag of Ukraine 🇺🇦 from the hands of a 🇺🇦 Member of Parliament.
— Jason Jay Smart (@officejjsmart) May 4, 2023
The 🇺🇦 MP then punched the Russian in the face. pic.twitter.com/zUM8oK4IyN
वैश्विक मंचों पर भिड़ रहे दोनों देश
यह बैठक ब्लैक सी से सटे देशों की आर्थिक उन्नति और परस्पर सहयोग पर हो ही थी, पर अचानक यहां कूटनीतिक वार्ता थमी और असली जंग शुरू हो गई. रूस और यूक्रेन के बीच जंग भयावह हो चुकी है. पूर्वी यूक्रेन में रूस हावी है, यूक्रेन तबाह हो गया है लेकिन जवाबी कार्रवाई जारी है. फरवरी से शुरू हुआ यह संघर्ष कीव, खेरसॉन, ओडेसा और खारकीव जैसे शहरों को तबाह कर चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूक्रेनी सांसद को आया गुस्सा, रूसी नेता को जमकर ठोका, VIDEO हुआ वायरल