डीएनए हिंदी: रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के   ज़ेपोरज़िया न्यूक्लियर प्लांट पर मिसाइल अटैक किया है. हमले के बाद प्लांट में भीषण आग लगी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने ज़ेपोरज़िया हादसे पर रूस से मदद मांगी है. उन्होंने रूस से अपील की है कि तत्काल रूसी सेना ज़ेपोरज़िया में बमबारी रोके जिससे वहां इमरजेंसी सेवाओं को शुरू किया जा सके. अमेरिका का कहना है कि अभी रेडिएशन के फैलने के संकेत नहीं मिले हैं.

जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से बातचीत की और रूस से अपील की है कि प्रभावित क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों पर रूस तत्काल रोक लगाए. अमेरिका ने यह भी अपील की है कि इमरजेंसी रेस्पॉन्डर्स और दमकलकर्मियों को वहां जाने की इजाजत रूस दे. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी है. ज़ेपोरज़िया का यह न्यूक्लियर प्लांट यूरोप का सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र है. दक्षिणी यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में रूस के हमले के बाद पावर प्लांट में भयंकर आग की लपटें देखी जा रही हैं. 

Ukraine Russia War Live: यूक्रेन के परमाणु प्लांट में भीषण आग, ज़ेलेंस्की बोले- चेर्नोबिल से भी बड़ा हो सकता है हादसा

अमेरिका की गुहार- ज़ेपोरज़िया में बमबारी रोके रूस

व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मिलकर रूस से प्रभावित क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. दोनों नेताओं ने अपील की है कि इमरजेंसी रेस्क्यू टीम को वहां जाने की दी जाए.'

अमेरिका की ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रान होल्म ने ने भी परमाणु प्लांट पर हुए अटैक पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री से बात की है. जेनिफर ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी न्यूक्लियर इंसिडेंट रेस्पॉन्स टीम को सक्रिय करने का फैसला किया है.

 


Ukraine के बाद व्लादिमीर पुतिन का अगला टार्गेट कौन, क्या NATO से होगी अब रूस की जंग?

 

ज़ेलेंस्की ने कहा कि चेर्नोबिल से भी बड़ा होगा हादसा

रूस से अटैक के बाद यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में रेडिएशन का खतरा फैल रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि हमला रूस ने किया है. उन्होंने दुनिया से मदद की गुहार लगाई है. ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो शेयर कर कहा है कि यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर प्लांट खतरे में है. ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना जानबूझकर परमाणु पावर प्लांट पर हमला कर रही है. उन्होंने चेर्नोबिल परमाणु हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि ज़ेपोरज़िया के छह रिएक्टरों में कोई अनहोनी हुई तो इसके नतीजे और बुरे होंगे.  

यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?

Url Title
Ukraine War Zaporizhzhia Nuclear Power Plant attack Joe Biden urges Russia Help
Short Title
ज़ेपोरज़िया न्यूक्लियर प्लांट पर भीषण बमबारी, बाइडेन ने रूस से लगाई मदद की गुहार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Joe Biden
Caption

Joe Biden

Date updated
Date published
Home Title

Ukraine Russia War: ज़ेपोरज़िया न्यूक्लियर प्लांट पर भीषण बमबारी, बाइडेन ने रूस से लगाई मदद की गुहार!