डीएनए हिंदीः यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia Ukraine War) के बाद अमेरिका (America) और यूरोपियन यूनियन समेत कई देशों ने रूस पर प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया है. अमेरिका लगातार रूस पर प्रतिबंध बढ़ाता जा रहा है. अमेरिका ने रूस को आर्थिक मोर्चे पर नुकसान पहुंचाने के लिए कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. इसके साथ ही अपनी सरकार का समर्थन करते हुए कई एप्पल (Apple), गूगल (Google), फेसबुक (Facebook), पिज्जाहट और KFC जैसी अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भी रूस में अपनी सेवाएं बंद कर दी है. इन में मास्टर (Master Card) और वीजा कार्ड (Visa Card) भी शामिल है. अमेरिका का यह कदम उस पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. अमेरिकी प्रतिबंध से रूस के जिन क्षेत्रों में खालीपन आ गया है, उसे भरने के लिए चीन ने तेजी से काम शुरू कर दिया है.
अमेरिका का उल्टा पड़ेगा दांव?
यूक्रेन के रूस के हमले के बाद अमेरिकी प्रतिबंध लगातार बढ़ रहे हैं. मास्टर और वीजा कार्ड की सेवाएं रूस में बंद होना अब अमेरिका पर ही भारी पड़ने लगा है. अमेरिकी कंपनियों के प्रतिबंध की खास बात ये है कि विदेशी कंपनियों की रूसी सहायक कंपनियों की ओर से जारी कार्ड भी काम नहीं करेंगे. अमेरिकी कंपनियों के इस कदम ने चीनी कंपनियों के लिए रूस में व्यापार नए औसर खोल दिए हैं. दरअसल, रूस सरकार ने वीजा और मास्टरकार्ड (Visa and Mastercard payment systems) की जगह सभी ग्राहकों को चीनी यूनियन पे (UnionPay) कार्ड देने का फैसला किया है. इससे आने वाले दिनों में मास्टर और वीजा कार्ड की सेवा देने वाली कंपनी पूरी तरह से रूस से बाहर हो जाएगी. इसने चीन के लिए व्यापार के नए रास्ते खोल दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: यूक्रेन की मदद के लिए अपनी सेना क्यों नहीं भेज रहा अमेरिका?
रूस में मास्टर कार्ड की सेवाएं बंद
मास्टर और वीजा कार्ड ने रूस पर लगाए गए प्रतिबंध में अमेरिका का साथ देते हुए 9 मार्च से अपनी सेवाएं बंद कर दीं. रूसी केंद्रीय बैंक ने जानकारी दी है कि इस प्रतिबंध की खबर के बाद कुछ लोकल सेवा प्रदाताओं ने चीनी यूनियन पे अपनाने की बात कही है. हालांकि, रूसी केंद्रीय बैंक ने अपनी ओर से मास्टर और वीजा कार्ड पर प्रतिबंध लगाने से इनकार किया है. बैंक ने कहा है कि ये दोनों कार्ड अपनी एक्सपायरी तक काम करते रहेंगे. इसके साथ ही बैंक ने मास्टर और वीजा कार्ड के प्रतिबंधों का असर कम करने के लिए अपने नागरिकों से प्रतिबंध से पहले ही कैश निकालकर अपने पास रख लेने के लिए कहा है.
यूनियन पे का इस्तेमाल कर रहे 180 देश
रूसी केंद्रीय बैंक ने कहा है कि रूसी बैंकों ने दुनिया के 180 देशों में प्रचलित चीनी यूनियन पे को अपनाने पर विचार कर रहे हैं. रूसी बैंक ने यह भी जानकारी दी है कि बहुत से रूसी बैंक पहले से ही चीनी यूनियन पे कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा स्बर बैंक और तिनकॉफ बैंक रूस की घरेलू कार्ड प्रदाता मिर पेमेंट सिस्टम और यूनियन पे की मिश्रित कार्ड का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.
- Log in to post comments
Russia-Ukraine War: रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों से ऐसे मालामाल होगा China, मिलने लगा अरबों का कारोबार