डीएनए हिंदी: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी जंग भयावह होती जा रही है. कीव और मारियुपोल में शहरों पर रूसी सेनाएं भीषण बमबारी कर रही हैं. खारकीव में भी रूस की बमबारी जारी है. लगातार बढ़ रहे सैन्य हमलो के बीच यूक्रेन ने कहा है कि देश को रूस के साथ वार्ता में समझौते की गुंजाइश नजर आती है.

रूसी सेना से घिरे यूक्रेन के मारियुपोल से एक ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए करीब 20,000 लोगों ने शहर छोड़ा है. अभी तक इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने वहां से पलायन नहीं किया था. यूक्रेन छोड़कर जाने वाले लोगों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है.

रूस और Ukraine के विवाद की क्या है असली वजह, क्यों NATO में शामिल होना चाहता है यूक्रेन?

यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों के बीच मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस की मांगें अपेक्षाकृत अधिक वास्तविक हो रही हैं. दोनों पक्षों के बीच बुधवार को फिर से वार्ता होने की उम्मीद है.

समझौते से ही खत्म होगा युद्ध

वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की जेलेंस्की ने कहा कि प्रयासों की अब भी आवश्यकता है, संयम बरतने की जरूरत है. कोई भी युद्ध समझौते से ही खत्म होता है. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और यूक्रेन के सभी मित्रों को 13.6 अरब डॉलर की नई सहायता के लिए धन्यवाद दिया.

Putin army

वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की बुधवार को अमेरिकी संसद को संबोधित कर सकते हैं. उन्होंने और हथियार मुहैया कराने, रूस को सजा देने के लिए उस पर और प्रतिबंध लागू करने और यूक्रेन के ऊपर हवाई क्षेत्र को रूसी मिसाइलों और विमानों के लिए बंद करने की अपील की है.

यूक्रेन के शहरों में भीषण बमबारी कर रहा है रूस

ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी सेना मंगलवार को यूक्रेनी क्षेत्र में और अंदर तक जाने में असमर्थ रही लेकिन शहरों पर भारी गोलाबारी जारी है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 28,893 नागरिक 9 ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए निकलने में कामयाब रहे लेकिन रूस ने मारियुपोल में जाने की इजाजत नहीं दी.

Ukraine Crisis: अगर रूस यूक्रेन पर हमला करे तो भारत को क्या होगा नुकसान?

कीव में तबाही मचा रहीं हैं रूस की सेनाएं

रूसी सैनिकों ने कीव पर बमबारी तेज कर दी है. एक अपार्टमेंट, एक सबवे स्टेशन और दूसरे असैन्य स्थलों को नष्ट कर दिया है. वहीं, कीव में देर रात पहले भीषण विस्फोट किए गए. यूक्रेनी अधिकारियों ने इसे तोपों से किया गया हमला बताया.  वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के सीनियर अधिकारी (डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ) ने मंगलवार को दावा किया था कि रूस और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच बातचीत ज्यादा क्रिएकटिव हो गई है. उन्होंने कहा कि रूस ने अपना सुर बदला है और उसने यूक्रेन से आत्मसमर्पण करने की मांग करना बंद कर दिया है.

संयुक्त राष्ट्र ने माना 700 लोगों ने जंग में गंवाई जान

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को वार्ता से पहले कहा था कि रूस अपनी इस मांग पर जोर देगा कि यूक्रेन, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल होने की अपनी कोशिश छोड़ दे. संयुक्त राष्ट्र कहा है कि यूक्रेन में जारी युद्ध में करीब 700 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन वास्तविक संख्या इससे भी अधिक हो सकती है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia

Url Title
Ukraine Russia Crisis Volodymyr Zelensky Vladimir Putin VS NATO United Nation world war
Short Title
भयावह हो रही रूस-यूक्रेन की जंग, 30 लाख लोगों ने छोड़ा देश, सैकड़ों की मौत!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Russia-Ukraine crisis live update.
Caption

Russia-Ukraine crisis live update.

Date updated
Date published
Home Title

Ukraine Crisis: भयावह हो रही रूस-यूक्रेन की जंग, 30 लाख लोगों ने छोड़ा देश, सैकड़ों की मौत!