डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच दोनों देशों के अधिकारी बातचीत कर रहे हैं. हालांकि अगर बातचीत कामयाब नहीं भी होती है तो यूक्रेन रूस के आगे घुटने टेकने के लिए तैयार नहीं है. दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनका देश ऐसे कैदियों को रिहा करेगा जिनके पास सैन्य अनुभव है और वो रूस से खिलाफ लड़ना चाहते हैं.

इस दौरान उन्होंने यूरोपियन यूनियन (European Union) से यूक्रेन को तुरंत मेंबरशिप देने की अपील की. ज़ेलेंस्की ने कहा कि हम एक नई विशेष प्रक्रिया के माध्यम से यूक्रेन के तत्काल विलय के लिए यूरोपीय संघ से अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी यूरोपीय लोगों के साथ रहना है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि समान स्तर पर रहना है. मुझे यकीन है कि यह संभव है.

'यूक्रेन के नायकों' की तारीफ करते हुए वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि मॉस्को के हमले के पहले चार दिनों के दौरान 16 बच्चों की मौत हुई है और 45 अन्य घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने दुनिया को दिखा दिया है कि हम क्या हैं और रूस ने दिखा दिया है कि वह क्या बन गया है.

अपने वीडियो संदेश में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस  के सैनिकों से अपने हथियार डाल देने के लिए कहा. उन्होंने कहा, "अपने हथियार छोड़कर यहां से भाग जाओ. अपने कमांडरों पर विश्वास मत करो. रूस के लिए प्रोपेगेंडा फैला रहे लोगों पर विश्वास न करो. बस अपनी जान बचाओ."

उन्होंने दावा किया कि हमले के दौरान 4,500 से अधिक रूसी सैनिक पहले ही अपनी जान गंवा चुके हैं. रूस ने मौतों और हताहतों की संख्या स्वीकार की है लेकिन उसकी तरफ से किसी भी स्पष्ट संख्या की कोई जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि हमने एक निर्णय लिया है जो नैतिक दृष्टि से आसान नहीं है, लेकिन जो हमारे बचाव के दृष्टिकोण से उपयोगी है.

पढ़ें- Russia Ukraine War: प्रतिनिधियों के बीच बातचीत शुरू, संघर्ष खत्म होने की दुनिया कर रही उम्मीद 

पढ़ें- Ukraine Russia War: तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो कौन सा देश किसके साथ खड़ा होगा?

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
Ukraine new plan to fight Russia explained by Ukranian President
Short Title
Russia-Ukraine War: वलोडिमिर ज़ेलेंस्की झुकने को तैयार नहीं!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Volodymyr Zelensky
Caption

Image Credit- Twitter/ANI

Date updated
Date published