डीएनए हिंदी: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच भीषण युद्ध चल रहा है. भारत ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच कूटनीतिक वार्ता के जरिए युद्ध खत्म कराने के लिए तैयार है. संयुक्त राष्ट्र संघ इस बात पर चिंतित है कि युद्ध की वजह से लाखों लोगों का भविष्य अधर में है.
भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि बातचीत और कूटनीति के अलावा युद्ध खत्म करने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
टीएम तिरुमूर्ति ने कहा कि हम आने वाले दिनों में सुरक्षा परिषद के साथ-साथ रूस-यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की दोनों से बात की है. पीएम ने अपील की है कि दोनों देश एक-दूसरे से स्पष्ट बातचीत करें.
क्या होता है Phosphorus Bomb? रूस पर लगा जिसके इस्तेमाल का आरोप वो बम कितनी मचा सकता है तबाही
In line with the dire humanitarian situation unfolding in #Ukraine, India is in the process of sending further supplies in the coming days. We have already sent over 90 tonnes of humanitarian supplies including medicines, relief aid: India's Amb TS Tirumurti at UN emergency meet pic.twitter.com/F5lMRtgsgE
— ANI (@ANI) March 17, 2022
यूक्रेन में पैदा हुआ गंभीर मानवीय संकट
अंडर-सेक्रेटरी-जनरल रोज़मेरी डिकार्लो (Rosemary DiCarlo) ने कहा है कि लाखों निवासियों के भाग्य के बारे में गंभीर आशंका बनी हुई है जो लगातार रूस के हमलों का सामना कर रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत में कुछ सकारात्मक पहल भी हुई है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन की मदद के लिए अपनी सेना क्यों नहीं भेज रहा अमेरिका?
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Russia-Ukraine War: कूटनीतिक वार्ता के लिए तैयार भारत, कहा- बातचीत से ही थमेगा युद्ध