डीएनए हिंदी: टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अब ट्विटर के नए बॉस बन गए हैं. उन्होंने Twitter की कमान सभालते ही सीईओ पराग अग्रवाल और सीएफओ नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया है. मस्क ने कंपनी के 4 शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटाया है. इतना ही नहीं, पराग समेत निकाले गए बड़े अधिकारियों को सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से भी निकलवा दिया है.

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, एलन मस्क ने गुरुवार को ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर का करार किया था. कंपनी की कमान संभालते ही एलन मस्क ने सबसे पहले Twitter के चार बड़े अधिकारियों को निकाल दिया. इनमें सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल समेत और जनरल काउंसिल सियान एजेट शामिल हैं. पराग अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था.

CEO पराग अग्रवाल को दफ्तर से निकलवाया
सूत्रों के मुताबिक, जब ट्विटर के साथ एलन मस्क ने डील पूरी की. उस वक्त पराग अग्रवाल ऑफिस में मौजूद थे. इसके बाद उन्हें दफ्तर से बाहर कर दिया गया. हालांकि, इसको लेकर ट्विटर या एलन मस्क या किसी अधिकारी की ओर से बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि 13 अप्रैल को एलम मस्क ने Twitter को खरीदने की घोषणा की थी. उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था.

ये भी पढ़ें- YouTube: कंटेंट क्रिएटर GDP में दे रहे 6,800 करोड़ रुपये का योगदान, हर साल पैदा हो रहीं 7 लाख नौकरियां

मस्क और पराग की बीच हुआ था विवाद
आईआईटी बॉम्बे और स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके पराग अग्रवाल ने एक दशक से अधिक समय पहले ट्विटर में नौकरी शुरू की थी. उस समय कंपनी में 1,000 से भी कम कर्मचारी हुआ करते थे. पिछले साल ट्विटर के CEO नियुक्त किए गए अग्रवाल की मस्क के साथ सार्वजनिक और निजी रूप से कहासुनी हो गई थी. मस्क ने कंटेंट मॉडरेशन (ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया) के मामले में गाड्डे की भूमिका की भी सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी.

यह भी पढ़ें:  Kaveri Seed के शेयर बायबैक का हुआ ऐलान, जानें ये मुख्य बातें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Twitter terminates Elon Musk CEO Parag Agarwal and CFO Ned Segal
Short Title
Twitter खरीदते ही एलन मस्क का एक्शन, CEO पराग अग्रवाल और CFO को किया टर्मिनेट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एलन मस्क ने CEO पराग अग्रवाल को निकाला
Caption

एलन मस्क ने CEO पराग अग्रवाल को निकाला

Date updated
Date published
Home Title

Twitter खरीदते ही एलन मस्क का एक्शन, CEO पराग अग्रवाल और CFO  को किया टर्मिनेट