डीएनए हिंदी: एलन मस्क ने जबसे ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है, तबसे वह एक से बढ़कर एक बदलाव कर रहे हैं. अब उन्होंने ट्विटर का लोगो बदलने का फैसला किया है. अब ट्विटर की चिड़िया उड़ने वाली है. एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के ब्लू बर्ड लोगो को 'X' लोगो से बदलने का फैसला लिया है. एलन मस्क ने यह ऐलान किया है.
एलन मस्क ने ट्वीट किया, 'सच कहूं तो, मुझे इस प्लेटफॉर्म पर निगेटिव फीडबैक पसंद है. कुछ सेंसरशिप ब्यूरो की तुलना में यह काफी बेहतर है. जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी बर्ड्स को अलविदा कह देंगे. एलन मस्क ने कहा, 'अगर आज रात एक अच्छा 'एक्स' लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे.'
क्या होगा Twitter का नया लोगो?
एलन मस्क ने ब्लैक बैकग्राउंड के साथ ब्लू बर्ड के लोगो की तस्वीर साझा की और लिखा, इसे पसंद करें 'एक्स'. लगभग आधे घंटे के बाद एलन मस्क ने 'एक्स' लोगो के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद यह तय हो गया है कि ट्विटर बर्ड लोगो बदल दिया जाएगा. एलन मस्क ने ट्वीट किया 'डेस एक्स'.
इसे भी पढ़ें- Meira Paibi: कौन हैं मीरा पैबी? मणिपुर में सेना की नाक में भी कर दिया दम
एलन मस्क के फैसले पर क्या बोले लोग?
कई यूजर्स ने एलन मस्क के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. कुछ यूजर्स ने लिखा, 'वह गलती मत करो जो ज़ुकरबर्ग ने ओकुलस के साथ की, उसे फेसबुक बना दिया. तब आप साइट को पूरी तरह से अपने बारे में बना लेंगे. बड़ी गलती! एक अन्य यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी, तो फिर हम ट्वीट करने के बजाय अपना जवाब एक्स देंगे?'
यह भी पढ़ें- मणिपुर का बवाल मिजोरम तक पहुंचा, जानें क्या है मैतेयी समुदाय का संकट
Not sure what subtle clues gave it way, but I like the letter X pic.twitter.com/nwB2tEfLr8
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
|
https://t.co/J8hckYiNgo logo from 1999 ✖️ pic.twitter.com/Wftchghqvn
— DogeDesigner (@cb_doge) July 23, 2023
Like this but X pic.twitter.com/PRLMMA2lYl
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
यह भी पढ़ें- मणिपुर में हिंदू मैतेयी और ईसाई नगा-कुकी का संघर्ष धार्मिक? समझें पूरी कहानी
एलन मस्क ने क्यों किया है ऐलान?
एलन मस्क 12 जुलाई को XI नाम से एक न्यू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी लॉन्च करने के बाद आई, जिसका उद्देश्य ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति को समझना है. टीम का नेतृत्व एलन मस्क कर रहे हैं. इसमें ओपनएआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और गूगल के डीपमाइंड समेत कई बड़ी कंपनियों के साइंटिस्ट और एक्सपर्ट शामिल हैं. इस साल अप्रैल में ट्विटर-मालिक ने ब्लू बर्ड होमपेज लोगो को 'डोगे' मेम से बदल दिया था. (इनपुट: IANS)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब उड़ जाएगी Twitter की नीली चिड़िया, क्या होगा नया रंग-रूप? जानिए यहां