डीएन हिंदी: Twitter की कमान संभालने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) लगातार इसमें बदलाव करने में जुटे हैं. मस्क ने हाल ही में ट्विटर अकाउंट्स में ब्लू टिक हासिल करने के लिए 8 डॉलर का भुगतान करने का ऐलान किया था. लेकिन अमेरिका के कई फर्जी Twitter अकाउंट्स से 8 डॉलर का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल करने के मामले सामने आने के बाद इसे बंद कर दिया था. मस्क ने एक बार फिर से पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को शुरू करने का ऐलान किया है.
एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'ब्लू वेरिफाइड सर्विस को 29 नवंबर को फिर से लॉन्च किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह एकदम रॉक सॉलिड है.' एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि ब्लू टिक पेट सर्विस को फिर से शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मस्क के हाथों में आते ही ट्विटर की बदली तकदीर, 55 फीसदी बढ़ा ग्लोबल मार्केट शेयर
Punting relaunch of Blue Verified to November 29th to make sure that it is rock solid
— Elon Musk (@elonmusk) November 15, 2022
फर्जी अकाउंट्स से लिया गया Blue Tick
बता दें कि अमेरिका के कई फर्जी ट्विटर अकाउंट्स से 8 डॉलर देकर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) लिया गया था. ऐसे ही एक जीसस क्राइस्ट नाम के फेक ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) ने 8 डॉलर देकर ब्लू टिक लिया था. ऐसे ही कई और अकाउंट सामने आने के बाद ट्विटर ने ब्लू टिक देने की प्रक्रिया रोक दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिन देशों में ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) के तहत ब्लू टिक देना शुरू किया गया था, वहां फिलहाल बंद किया जा रहा है. ट्विटर ने यह नया प्लान iOS यूजर्स के लिए शुरू किया था.
यह भी पढ़ें- ट्विटर स्टाफ को एलन मस्क का पहला ईमेल, 40 घंटे करना होगा काम
Elon Musk ने अकाउंट डिसेबल करने की दी थी चेतावनी
ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप, सुपर मारियो, और जीसस क्राइस्ट तक के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर ब्लू टिक लिए गए थे. इस तरह के मामले सामने आने के बाद एलन मस्क को खुद आगे आना पड़ा था. मस्क ने ट्वीट करके कहा था, 'अगर कोई भी ट्विटर अकाउंट किसी दूसरे के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाता है तो उसे डिसेबल कर दिया जाएगा. अगर ऐसा करना ही है तो बताएं कि वह आपका पैरोडी अकाउंट है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिर शुरू होगी Blue Tick सब्सक्रिप्शन सर्विस, एलन मस्क ने तारीख का किया ऐलान