डीएनए हिंदी: चीनी कंपनियों के वर्क कल्चर और बहुत अधिक दबाव होने की बातें अक्सर सामने आती हैं. इस बीच TikTok में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने भी ऐसा ही खुलासा किया है. महिला का कहना है कि एक मीटिंग में उनकी ब्लीडिंग शुरू हो गई थी और उसकी पैंट खून से भीग गई थी. इसके बावजूद वह मीटिंग छोड़कर नहीं निकल सकी थीं.
TikTok में काम का रहता था भारी दबाव
अमेरिका के द वॉल स्ट्रीट जनरल में प्रकाशित खबर के अनुसार, महिला ने कंपनी में काम के दौरान बहुत ज्यादा दबाव होने की बात मानी है. महिला कर्मचारी का कहना है कि हर हफ्ते करीब 85 घंटे मीटिंग में जाते थे. मीटिंग के दौरान भी माहौल बहुत तनावपूर्ण रहता था. पूर्व कर्मचारी का कहना है कि काम के ज्यादा घंटे और टार्गेट के दबाव की वजह से लोगों की नींद पूरी नहीं होती थी.
यह भी पढ़ें: मुर्गे के मर्डर से गम में डूबा शहर, फूट-फूट कर रोए हजारों लोग
पूर्व कर्मचारी का दावा, कई लोगों की मानसिक सेहत भी बिगड़ी
कंपनी की पूर्व कर्मचारी का कहना है कि सोशल मीडिया ऐप इसके यूजर्स के लिए मजेदार वीडियो बनाने की जगह थी. यहां काम करने वाले इसके उलट बहुत दबाव में रहते थे. महिला स्टाफ ने बताया कि काम का दबाव, कम छुट्टियां, नींद पूरी नहीं होने की वजह से कई कर्मचारी बेहद तनाव में थे. कुछ तो डिप्रेशन तक में चले गए थे.
भारत में बैन है TikTok
बता दें कि कुछ साल पहले तक TikTok भारत में भी खासा लोकप्रिय था और बड़े पैमाने पर सेलिब्रिटी और आम लोग इसका इस्तेमाल करते थे. हालांकि, 2020 में सरकार ने TikTok समेत कई ऐप पर बैन लगा दिया था. इसके बाद से भारत में यह वीडियो ऐप बैन है.
ये भी पढ़ें: इस शख्स की बांह में चिपक गया था Private Part, सर्जरी से सही जगह जोड़ा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
TikTok की कर्मचारी का हैरान करने वाला खुलासा, 'मीटिंग में बहने लगा खून, भीग गई पूरी पैंट...'