डीएनए हिंदीः अमेरिका (America) टेक्सास (Texas) के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की. हादसे में अब तक 19 स्टूडेंट और 2 टीचर की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. हमलावर ने इस घटना को अंजाम देने से पहले अपनी दादी पर गोली चलाई थी. उन्हें एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 18 साल के इस हमलावर को ढेर कर दिया.
एक के बाद एक हमलावर ने पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा के छात्रों पर गोली चलाते हुए 18 बच्चों समेत 21 को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि हमलावर ने फायरिंग से पहले अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर AR15-style रायफल की तस्वीर शेयर की थी. पुलिस का कहना है कि हमलवार की मानसिक हालत ठीक नहीं थी.
ये भी पढ़ेंः Gun Culture In America: अमेरिका में क्यों खत्म नहीं हो रहा गन कल्चर?
जो बाइडेन ने जताया दुख
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना पर क्षोभ जताते हुए कहा कि 'आज कुछ अभिभावक ऐसे होंगे, जो अपने बच्चे को दोबारा कभी नहीं देख पाएंगे, माता-पिता जो कभी पहले जैसे नहीं रह जाएंगे. अपने बच्चे को खोना, अपनी आत्मा के एक हिस्से को खोने जैसा है. मैं पूरे राष्ट्र से अपील करता हूं कि वो उनके लिए प्रार्थना करें, उनके लिए इस अंधेरे वक्त में मजबूती देने की प्रार्थना करें.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Texas Shooting: पहले दादी पर चलाई गोली फिर ले ली बच्चों समेत 21 की जान, पुलिस ने किया खुलासा