Accident News: अमेरिका में एक भयानक कार हादसे में एक महिला समेत 5 भारतीयों की मौत हो गई है. टेक्सास में रांडोल्फ के करीब हुए हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. टेक्सास पब्लिक सेफ्टी अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा साउथ बनहैम से करीब 10 किलोमीटर दक्षिण में रविवार शाम करीब 6.45 (अमेरिकी समय के मुताबिक) उस समय हुआ, जब करीब 150 किलोमीटर की स्पीड पर दौड़ रही दो कार आमने-सामने टकरा गईं. हादसे में 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं तीन मृतक
अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों में से 3 लोगों की पहचान आंध्र प्रदेश के मूल निवासियों के तौर पर हुई है. तीनों आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रहने वाले हैं. इनमें गुडूर कस्बे का तिरुमुरू गोपी, श्रीकालाहस्ती निवासी रजनी शिवा और हरि शामिल हैं. मृतकों में बाकी 2 भी भारतीय ही बताए गए हैं. घायल व्यक्ति की पहचान साई चेन्नू के तौर पर हुई है, जो हरि का पति है. उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
आंध्र प्रदेश के विधायक के पास आई सूचना
इस हादसे की सूचना अमेरिका में रहने वाले तेलुगू भाषी समुदाय के लोगों ने आंध्र प्रदेश के एक विधायक कोंडापल्ली श्रीनिवास को दी. श्रीनिवास सत्ताधारी तेलुगू देशम पार्टी के विधायक हैं. उन्होंने इस हादसे की जानकारी मृतकों के परिवारों को दी है.
हादसे की विस्तृत जांच की उठ रही मांग
अमेरिका में रहने वाले तेलुगू भाषी समुदाय ने इस हादसे की विस्तृत जांच की मांग उठाई है. अमेरिका में एक्टिव तेलूगु संगठनों ने इस भयानक हादसे पर दुख जताया है और कहा है कि दो गाड़ियों के आमने-सामने टकराने के कारणों की विस्तृत जांच होनी चाहिए. उनका कहना है कि इस हादसे ने रोड सेफ्टी को लेकर बड़ी चिंता पैदा कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Texas में 150 की स्पीड से टकरा गईं दो कार, 5 भारतीयों की मौत और 1 घायल