डीएनए हिंदी: देश में गंभीर आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है. राजपक्षे के इस्तीफे की मांग लगतार हो रही थी. राजपक्षे परिवार को लेकर आम जनता में भी भारी आक्रोश है. इस्तीफे के साथ उन्होंने कहा कि वह देश के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं.
विपक्ष की मांग के सामने झुके राजपक्षे
श्रीलंका की स्थानीय मीडिया के हवाले से दावा किया जा रहा है कि विपक्षी दलों के दबाव के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है. बता दें कि पिछले सप्ताह राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा था कि जरूरत हुई तो वह अपने भाई को पीएम पद से बर्खास्त कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि विपक्ष की अंतरिम सरकार बनाने की मांग के आगे झुकते हुए राजपक्षे ने यह कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: कैसे तबाह हो गई Sri Lanka की अर्थव्यवस्था, कब सुधरेंगे हालात?
'कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हूं'
प्रधानमंत्री राजपक्षे ने आज कहा था कि वह जनता के लिए 'कोई भी बलिदान' देने को तैयार हैं. उनके इस कथन से इन अटकलों को बल मिल गया था कि राजपक्षे आज इस्तीफा दे देंगे. उनके छोटे भाई और राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे की आर्थिक संकट से घिरी सरकार पर देश को उबारने के लिए अंतरिम सरकार बनाने का दबाव बढ़ गया है.
राजपक्षे समर्थकों का हंगामा
खबर है कि श्रीलंका के कई शहरों में राजपक्षे समर्थकों का हंगामा हुआ है. सोमवार को पीएम राजपक्षे के समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों पर हमला बोल दिया था. हमले में 16 लोगों के घायल होने की खबर है. देश भर में इस वक्त लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. बता दें कि श्रीलंका ऐतिहासिक आर्थिक संकट से गुजर रहा है.
ये भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: 41 सांसदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Sri Lanka PM Resigns भारी विरोध के बाद महिंदा राजपक्षे ने पद छोड़ा