डीएनए हिंदी: श्रीलंका में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट (Sri Lanka Crisis) अब भयावह रूप ले चुका है. सबसे पहले, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रहे महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के घर पर जनता ने धावा बोला तो वह भाग खड़े हुए. अब देश के राष्ट्रपति और महिंदा राजपक्षे के भाई गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) भी फरार हो गए हैं और इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. वहीं, जनता ने वर्तमान प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) के घर पर भी धावा बोल दिया और उनके घर पर आग लगा दी. जनता के इस कदर विद्रोह को देखकर रूस की क्रांति (Russian Revolution) और रूस के शासक रहे ज़ार निकोलस द्वितीय (Tsar Nicholas ii) की यादें ताज़ा होती हैं जिन्हें सरेआम गोली मार दी गई थी.

श्रीलंका में आर्थिक मंदी, महंगाई और राजनीतिक अस्थिरता से जनता परेशान है. लोगों के पास खाने-पीने की चीजों से लेकर डीजल-पेट्रोल तक की कमी हो गई है. सरकार के पास पैसों की इस कदर कमी हो गई है कि स्कूलों में परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं. आर्थिक प्रबंधन खराब होने के चलते देश कर्ज के तले दब गया है और श्रीलंका का खजाना खाली हो गया है. ऊपर से कोरोना जैसी महामारी ने जनता का दम निकालकर रख दिया है. ऐसे में रूस की क्रांति का याद आना वाजिब ही है.

यह भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: महासंकट में श्रीलंका, प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति भी देंगे इस्तीफा

ज़ार निकोलस द्वितीय के परिवार को मार दी गई थी गोली

क्या है रूस की क्रांति?
20वीं सदी की शुरुआत में रूस में निरंकुश राजाओं का शासन था. नौकरशाही में राजा के परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदारों को रखा जाता था और जनता का शोषण चरम पर था. खराब अर्थव्यवस्था, किसानों-मजदूरों की दयनीय स्थिति और भ्रष्टाचार आग में घी का काम कर रहा था. धीरे-धीरे कई विचारों और लेखकों ने जनता के मुद्दों को बल दिया और जनता में क्रांति का संचार हुआ.

यह भी पढ़ें- तबाह हो गई श्रीलंका की अर्थव्यवस्था, क्यों इन देशों में भी गहराने वाला है आर्थिक संकट? 

ज़ार निकालेस प्रथम के शासन में परेशान जनता का गुस्सा उस समय फट पड़ा जब युद्ध में रूस की हार हुई. अपनी मांगों के समर्थन में जनता ने शांतिपूर्ण जुलूस निकाला लेकिन ज़ार ने आम लोगों पर गोली चलवा दी और जनता का गुस्सा और बुरी तरह फूटने लगा. साल 1916-17 में खाद्यान्न संकट हुआ और इसने ज़ार शासन का अंत सुनिश्चित कर दिया.

ज़ार निकोलस द्वितीय के साथ क्या हुआ था?
साल 1917 में रूसी जनता की बगावत इस कदर बढ़ गई कि जनता पूरी तरह से सड़क पर आ गई और भूख से जूझते लोगों ने लूटकर रोटियां खानी शुरू कर दी. जनता ने सरकारी संस्थानों पर कब्जा कर लिया और तत्कालीन शासन ज़ार निकोलस द्वितीय को सत्ता से बेदखल कर दिया गया. सत्ता से बेदखल करने के बाद ज़ार निकोलस और उनके परिवार को पहले तबोल्स्क और फिर एकाटेरिनबर्ग भेजा गया.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका में बद से बदतर हुए हालात, प्रदर्शनकारियों ने फूंका पीएम विक्रमसिंघे का घर, देखें वीडियो

हालांकि, ज़ार शासन के खिलाफ जनता का गुस्सा शांत नहीं हुआ था. तारीख थी 16-17 जुलाई 1918 की. कम्युनिस्ट क्रांतिकारियों ने रात के अंधेरे में ही ज़ार निकोलस के परिवार को जगाया गया और कहा गया कि आपको दूसरी सुरक्षित जगह पर ले जाना है क्योंकि शहर के हालात ठीक नहीं हैं. ज़ार निकोलस के परिवा में उस समय उनकी पत्नी, एक बेटा और चार बेटियां थीं. कहा जाता है कि ज़ार के पूरे परिवार को तहखाने में ले जाया गया और एक लाइन से खड़ा करके सबको गोली मार दी गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
sri lanka crisis vs russian revolution what happened to tsar nicholas ii and his family
Short Title
Sri Lanka का हाल देखकर याद आ गई रूस की क्रांति, ज़ार निकोलस 2 के साथ क्या हुआ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
श्रीलंका में जनता ने कर दिया है विद्रोह
Caption

श्रीलंका में जनता ने कर दिया है विद्रोह

Date updated
Date published
Home Title

Sri Lanka का हाल देखकर याद आ गई रूस की क्रांति, जानिए ज़ार निकोलस-2 के साथ क्या हुआ था