डीएनए हिंदी: श्रीलंका (Sri Lanka) अपने इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. ईंधन, रसोई गैस और खाने के लिए लोग मोहताज हो गए हैं. मुश्किल वक्त में भारत ने श्रीलंका में चावल भेजने का फैसला किया है. श्रीलंका में आम नागरिकों के लिए भुखमरी की नौबत आ गई है.

श्रीलंकाई नागिरकों की मदद के लिए भारत आगे आया है. भारत ने श्रीलंका को 40000 टन चावल का सप्लाई करने का फैसला किया है. भारत ने शनिवार को इस संबंध में पहले शिपमेंट को रवाना कर दिया है. 

करीब 2 करोड़ की आबादी वाले इस देश में महगाई की ऐसी मार पड़ी है कि लोग जरूरी चीजें नहीं खरीब पा रहे हैं. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने देशव्यापी आपातकाल का ऐलान किया है. ऐलान के बाद से ही जगह-जगह हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

Sri Lanka के आर्थिक संकट की वजह क्या है, क्यों राष्ट्रपति ने की है आपातकाल की घोषणा?

पहले ही भारत भेज चुका है डीजल

भारत ने मुश्किल वक्त में श्रीलंका को वित्तीय संकट से उबार रहा है. भारतीय 50 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता के तहत 40,000 मीट्रिक टन डीजल शनिवार को कोलंबो बंदरगाह पहुंचा. जैसे ही शिपमेंट आया, सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) ने घोषणा की कि 13 घंटे की बिजली कटौती अब रविवार से घटाकर लगभग 2 घंटे कर दी जाएगी.

श्रीलंका का बिजली उत्पादन मुख्य रूप से ईंधन पर निर्भर करता है. दो संयंत्रों को छोड़कर सभी डीजल की कमी की वजह से बंद हो गए हैं. कई दिनों से देश की अर्थव्यवस्था माल के परिवहन की कमी से जूझ रही है, जबकि मशीनीकृत खेती और मछली पकड़ना ईंधन स्टेशनों में डीजल नहीं होने से ठप हो गया है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
चीन ने बुरे दौर में छोड़ा Sri Lanka का साथ, भारत ने निभाया सच्चे पड़ोसी का फर्ज!
Sri Lanka Economic Crisis: राशन और दवाओं के बाद कागज की भी किल्लत, रद्द हुई स्कूली परीक्षाएं

Url Title
Sri Lanka Crisis India supplies rice, diesel to crisis-hit Sri Lanka protests intensify
Short Title
ईंधन संकट के बाद अब भुखमरी की कगार पर Sri Lanka, भारत ने चावल भेजकर की मदद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
श्रीलंका को मिली भारत से बड़ी मदद
Caption

श्रीलंका को मिली भारत से बड़ी मदद

Date updated
Date published
Home Title

Sri Lanka Crisis India supplies rice, diesel to crisis-hit Sri Lanka protests intensify