डीएनए हिंदी: दक्षिणी अमेरिका के एक्वाडोर के समंदर बीच के पास तीन महिलाओं की हत्या की खबर सामने आई है. घटना से पहले तीन में से दो महिलाओं ने अपने करीबियों को मैसेज भी किया था कि वे खतरे में हैं. ये महिलाएं चार अप्रैल से लापता थीं. इनके नाम डेनिस रेयना, युलियाना मैकियास नायली तापिया बताए गए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि हत्यारों ने इनके शव को उथली कब्र में दफना भी दिया था.
न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार मैकियास एक सिंगर थीं जबकि तापिया एक माँ और तीसरी महिला रेयना एक कृषि इंजीनियरिंग की छात्रा थी. जानकारी के मुताबिक उनको 5 अप्रैल को ही प्रताड़ित मारा गया था और फिर हत्यारों ने उन्होंने उथली कब्र में दफना दिया था.
मछुआरों ने दी जानकारी
हत्या के कुछ दिनों बाद क्विनइंडे के पास एस्मेराल्डास नदी के किनारे के इलाके में काम करने वाले मछुआरों ने बदबू के चलते पुलिस को जानकारी दी थी. उनका कहना था कि वहां एक कुत्ता बार बार गश्त कर रहा था.
जानकारी के मुताबिक मृतक तापिया ने अपनी बहन को अपने लाइव लोकेशन भेजने के साथ ही व्हाट्सएप मैसेज किया. इसके बाद दोनों मृत पाई गईं. रेयना के लापता होने के कुछ घंटे पहले उसने एक दोस्त को टेक्स्ट किया था, "मुझे लगता है कि कुछ होने वाला है और अगर मुझे कुछ होता है, तो याद रखना कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं."
सूडान में जारी हिंसा में अब तक 180 की मौत, समझिए सेना से क्यों भिड़ गए हैं अर्धसैनिक बल
हत्या से पहले किया टॉर्चर
जानकारी के मुताबिक महिलाओं को दफनाया गया था. उन्हें बांध दिया गया था और उनके मुंह ढके हुए थे, जो कि उन्हें प्रताड़ित करने का संकेत देता है. क्विनइंडे पुलिस के डिएगो वेलास्तेगुई ने बताया है कि एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि यह पता लगाने में मदद करेगा कि क्या हुआ था. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
3 महिलाओं को मारकर दफनाया, हत्या से पहले भेजे गए मैसेज में कही ये खास बात