डीएनए हिंदी: शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. शहबाज शरीफ को पाकिस्तानी की नेशनल असेंबली में हुए वोट में 174 वोट मिले जबकि PTI के शाह महमूद कुरैशी को एक भी वोट नहीं मिला. उनकी पार्टी ने नेशनल असेंबली से वॉक आउट कर दिया. शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री चुने गए हैं.
शहबाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाए गए इमरान खानकी जगह लेने के लिए संयुक्त विपक्ष की बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज के नाम का प्रस्ताव रखा
प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद शहबाज शरीफ ने सबसे पहले अल्लाह का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि नेशनल असेंबली के साथियों की मदद से अल्लाह ने पाकिस्तान को बचा लिया है. उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के इतिहास में पहला मौका है कि अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ. यह पाकिस्तान के लिए अजीम दिन है क्योंकि आवाम ने चुने हुए कमजोर वजीर-ए-आजम को घर का रास्ता दिखा दिया है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रुपया 8 डॉलर के मुकाबले कम हुआ है. यह अल्लाह का करम है और पाकिस्तान की आवाम का हमारी सरकार पर विश्वास दिखाता है. उन्होंने पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट का भी धन्यवाद किया क्योंकि उन्होंने इमरान सरकार के फैसलों को गलत करार दिया. हमें इस दिन को कानून के दिन के तौर पर मनाना चाहिए.
शहबाज शरीफ ने कहा कि पिछले 1 हफ्ते से ड्रामा चल रहा था कि पता नहीं कौन सा खत आया, कहां से आया. यह सब ड्रामा था, झूठ था, फ्रॉड था. उन्होंने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "जरदारी साहब से मेरी मुलाकात मार्च की शुरुआत में हुई. तब हमने तय किया कि हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. इसके बाद 8 मार्च को इसपर अंतिम मुहर लगाई गई."
शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री चुने जाने जाने के बाद कहा कि अगर विदेश चिट्ठी सही साबित हुई तो वह इस्तीफा देकर घर चले जाएंगे. भारत को लेकर उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना इसे हासिल नहीं किया जा सकता है.
पढ़ें- कौन है Shah Mahmood Qureshi?
पढ़ें- पाकिस्तान में लगे 'चौकीदार चोर है' के नारे, सड़क पर उतरे Imran Khan के समर्थक
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments