डीएनए हिंदी: सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने सुन्नी इस्लामिक मिशनरी आंदोलन तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) को देश में बैन कर दिया है. सऊदी अरब प्रशासन ने तब्लीगी जमात को समाज के लिए खतरा बताया है और संगठन को आतंक का एंट्री गेट (One of the gates of terrorism) कहा है. सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों (Islamic Affairs) के मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक घोषणा करते हुए मस्जिदों को निर्देश दिया कि वे जुमे (शुक्रवार) की नमाज के दौरान लोगों को इसके बारे में बताएं.

मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक अफेयर्स के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'सऊदी अरब के मंत्री डॉक्टर अब्दुल्ला लतीफ अल-शेख ने मस्जिदों के प्रचारकों और मस्जिदों को निर्देश दिया है कि वे तब्लीगी और दावा समूह के खिलाफ अगले शुक्रवार को नमाज के दौरान चेतावनी दें. मस्जिद लोगों को निर्देश दें कि वे इन संगठनों से न जुड़ें.'

सऊदी सरकार (Saudi government) ने मस्जिदों से अपील की है कि लोगों को यह बताया जाए कि समाज को तब्लीगी जमात से खतरा है.  मंत्री डॉ अब्दुल्लातिफ अल अल-शेख ( Dr Abdullatif Al Al-Sheikh) ने  संबंधित अधिकारियों को इस संगठन पर नजर रखने को कहा है. अधिकारियों से कहा गया है कि वे इस समूह पर नजर रखें. तब्लीगी जमात को उन्होंने आतंक का द्वार कहा है.
 
अधिकारियों को दिए गए निर्देश में यह भी कहा गया है कि वे जमात की गलतियों पर नजर रखें. वे समाज के लिए खतरा हैं. उनके संबंध विभाजनकारी समूहों से हैं.  किंगडन ऑफ सऊदी अरब में तब्लीगी जमात बैन है.

क्या है Tablighi Jamaat?

तब्लीगी जमात एक अंतरराष्ट्रीय सुन्नी इस्लामिक मिशनरी आंदोलन है. यह संगठन मुस्लिमों को शुद्ध सुन्नी इस्लाम मानने का निर्देश देता है. इस संगठन का विस्तार दुनिया के कई देशों में है. यह जमात लोगों से अपील करता है कि वे दीन की राह पर चलें और मुस्लिम पुरुष इस्लाम के पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएं. दिन में 5 वक्त नमाज पढ़ें. महिलाएं बुर्का पहनें. कट्टरपंथ को लेकर इस संगठन की आलोचना भी होती है.

Url Title
Saudi Arabia remark on Tablighi Jamaat Gates of terrorism
Short Title
तब्लीगी को सऊदी अरब ने बताया आतंक का एंट्री गेट, जानें क्यों किया बैन?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Tablighi Jamaat (Representative Image)
Caption

 Tablighi Jamaat (Representative Image)

Date updated
Date published