डीएनए हिंदी: सऊदी अऱब में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए अब नियम सख्त किए जा रहे हैं. इसी के तहत सऊदी अरब ने अपने नागरिकों के 16 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि दुनिया में लगातार सामने आ रहे मंकीपॉक्स के मामलों को लेकर सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भरोसा दिलाया है कि यहां मंकीपॉक्स का एक भी केस देश में नहीं मिला है.
कौन से 16 देशों की यात्रा पर है प्रतिबंध
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिन 16 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें भारत भी शामिल है. इसके अलावा अन्य 15 देश हैं- लेबनान, सीरिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, यमन, सोमालिया, इथोपिया, लिबिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, अर्मेनिया, बेलारूस और वेनेजुएला.
ये भी पढ़ें- Tomato Flu Kerala: क्या होता है टोमैटो फीवर, केरल के बच्चे क्यों हो रहे इसके शिकार?
क्या है कोरोना की स्थिति
सऊदी अरब में शनिवार को कोरोना वायरस के 414 नए केस सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोरोना के कुल 7,62,575 मामले सामने आ चुके हैं. यहां कोरोना से 9, 128 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बताया गया है कि 81 लोगों की हालत गंभीर है. फिलहाल सऊदी अऱब में 6, 448 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- Monkeypox: बांग्लादेश ने घोषित किया हेल्थ अलर्ट, 12 देशों में 92 मामले दर्ज, जानें लक्षण और बचाव
मंकीपॉक्स का कोई केस नहीं
मंकीपॉक्स के मामले को लेकर सऊदी अरब ने स्पष्ट किया है कि वहां इस बीमारी से जुड़ा एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. बता दें कि बांग्लादेश ने दुनिया भर में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को लेकर हेल्थ अलर्ट घोषित कर दिया है.हालांकि अभी बांग्लादेश में मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है फिर भी यहां विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट और सीपोर्ट्स पर अलग से स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि अमेरिका, पुर्तगाल, इजरायल समेत दुनिया के लगभग 12 देशों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आ चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनिया भर में अब तक मंकीपॉक्स के 92 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीमारी के बारे में और खोजबीन के लिए रिसर्च जारी है.
ये भी पढ़ें- क्या आपको भी है सिर दर्द की शिकायत? कहीं Vertigo और Severe myalgia तो नहीं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
सऊदी अरब में Covid का कहर, भारत समेत 16 देशों की यात्रा पर लगाया गया बैन