Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन में चल रही लड़ाई के बीच आपको वो रूसी महिला याद है, जिसने अपने सैनिक पति को यूक्रेनी महिलाओं के साथ रेप करने के लिए कहा था. यह बात महिला और उसके सैनिक पति के बीच की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस महिला की अपने पति से कही गई ये बात लड़ाई के दौरान बेहद चर्चित रही है. अब इस रूसी महिला ओल्गा बायकोवास्काया (Olga Bykovskaya) को 5 साल कैद की सजा सुनाई गई है. रूसी मीडिया के मुताबिक, महिला को यूक्रेनी जजों ने अपने पति को यूक्रेनी महिलाओं के साथ रेप करने का दोषी मानते हुए उसकी गैरहाजिरी में सजा सुनाई है. यह फैसला रूस-यूक्रेन युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच उस समय आया है, जब इस युद्ध में बड़े पैमाने पर मौत, तबाही और असंख्य युद्ध अपराध किए जाने की बात चर्चा में है. महिला का पति भी रूसी सेना के लिए यूक्रेन के खिलाफ मोर्चे पर लड़ रहा है. अपने पति से रेप करने के लिए कहने वाली महिला के पोस्ट ने इस इलाके में बेहद व्यापक मानवाधिकार हनन की तरफ पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था.
महिला पर युद्ध की परंपराओं और कानूनों को तोड़ने का आरोप
रूसी समाचारपत्र प्रावदा (Russian newspaper Pravda) ने रेडिया लिबर्टी के हवाले से कहा है कि ओल्गा रूसी नागरिक हैं, जिन्होंने अपने रूसी सैनिक पति को यूक्रेनी महिलाओं से रेप करने के लिए कहा था. ओल्गा को यूक्रेन की राजधानी कीव की शेवचेन्कीव्स्की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज ने उनकी अनुपस्थिति में दोषी ठहराया है. उन्हें अपने पति को रेप के लिए उकसाने और युद्ध कानूनों व परंपराओं का उल्लंघन करने का दोषी माना गया है.
अप्रैल, 2022 में वायरल हुआ था पति-पत्नी का ऑडियो
अप्रैल, 2022 में एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसे यूक्रेन सिक्योरिटी सर्विस (Security Service of Ukraine) ने रिलीज किया था. यह एक रूसी सैनिक और उसकी पत्नी के बीच की बातचीत का ऑडियो था, जिसे SSU ने इंटरसेप्ट करके रिकॉर्ड कर दिया था. इस ऑडियो में महिला अपने पति को यूक्रेनी महिलाओं के साथ बलात्कार करने की अनुमति दे रही थी, बशर्ते वह 'सुरक्षा (कंडोम) का उपयोग करे'. यूक्रेनी पत्रकारों और रूसी सर्विस रेडियो लिबर्टी ने इस महिला-पुरुष की पहचान ओल्गा और उसके पति रोमान बायकोवस्की के तौर पर की थी. यह कपल रूसी कब्जे वाले क्रीमिया के फियोदोसिया में रहता है.
यूक्रेनी कोर्ट ने भेजा था ओल्गा को नोटिस
ओल्गा को यूक्रेन ने अपनी इंटरनेशनल वॉन्टेड लिस्ट में शामिल किया था. साथ ही रूसी महिला होने के बावजूद उसे युद्ध कानूनों और परंपराओं का उल्लंघन करने के संदेह का नोटिस भेजा गया था. यूक्रेनी लॉ एन्फोर्समेंट अफसरों ने अपनी जांच पूरी करने के बाद ओल्गा के खिलाफ दिसंबर, 2022 में कोर्ट में अभियोग दाखिल किया था, जिसमें अब सजा सुनाई गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Olga Bykovskaya ने अपने रूसी सैनिक पति से यूक्रेनी महिलाओं को रेप करने के लिए कहा था.
'यूक्रेनी महिलाओं से रेप करना' सैनिक पति से ये कहने वाली रूसी महिला को हुई जेल