डीएनए हिंदीः रूस और युक्रेन के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस युद्ध के बीच कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी है कि रूस ने डोनेट्स्क और लुहान्स्क के 2,389 बच्चों को किडनैप कर लिया है.
कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा, "यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के अनुसार, रूसी सेना ने अवैध रूप से 2,389 यूक्रेनी बच्चों को डोनेट्स्क और लुहान्स्क से जबरन उठा लिया है. यह सहायता नहीं है. अपहरण है."
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की सुरक्षा परिषद ने रूसी आक्रमण के बढ़ते खतरे के जवाब में राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति घोषित करने की योजना को मंजूरी दे दी है.
पढ़ेंः Russia-Ukraine War में साइबर स्कैम की भी काली छाया, क्रिप्टो में दान के नाम पर ठगे जा रहे लोग
According to the Ukrainian Foreign Ministry, Russian forces have illegally removed 2,389 Ukrainian children from Donetsk and Luhanks oblasts to Russia. This is not assistance. It is kidnapping.
— U.S. Embassy Kyiv (@USEmbassyKyiv) March 22, 2022
यूक्रेन के prosecutor जनरल ने कहा कि रूसी सेना ना केवल हमारे बच्चों को निशाना बना रहा है बल्कि उन्हें मार भी रही है. बच्चों को जबरन आरएफ में ले जाया जा रहा है. यूक्रेन के अस्थायी कब्जे वाले क्षेत्रों से 2,389 बच्चों को रूस में जबरन स्थानांतरित करने पर जांच जारी है.
Russian forces are not only targeting and killing our children, but also forcibly moving them to the RF. Investigation is ongoing on the forcible transfer of 2,389 children from temporarily occupied territories of Ukraine to Russia. @MFA_Ukraine #RussianWarCrimes
— Iryna Venediktova (@VenediktovaIV) March 21, 2022
पढ़ेंः Russia Ukraine War: जंग के बीच बेजुबानों के लिए मसीहा बना 32 साल का शख्स, बचाई 260 जानें
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments