डीएनए हिंदीः रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार तेज होती जा रही है. रूस ने मिसाइल से हमला कर यूक्रेन का एयरबेस और सैन्य अड्डा तबाह कर दिया है. इसके साथ ही यूक्रेनी नेशनल गार्ड के मुख्यालय को नष्ट कर दिया गया है. यूक्रेनी सेना में बहुत अधिक लोग हताहत हुए हैं. वहीं यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने रूस के 5 फाइटर प्लेन और 1 हेलीकॉप्टर को मार गिराया है. इन सभी के बीच NATO ने आपात बैठक बुलाई है. अमेरिका पहले ही साफ कर चुका है कि वह रूस से हमले का जवाब देगा.
बीच रास्ते से लौटा एयर इंडिया का विमान
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया का एक विशेष विमान गुरुवार को यूक्रेन के लिए रवाना किया गया. हालांकि यूक्रेन में रूस के हमले के बाद नो फ्लाई जोन घोषित हो गया इससे एयर इंडिया के विमान को बीच रास्ते लौटना पड़ा. इससे पहले गुरुवार सुबह एयर इंडिया का एक विमान छात्रों को लेकर यूक्रेन से लौट चुका था.
यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन की बीच जंग शुरू, कीव-खारकीव समेत कई यूक्रेनी शहरों में मिसाइल से हमला
पुतिन ने यूक्रेन से हथियार डालने को कहा
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. इसलिए रूस स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च कर रहा है. इसका लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है. पुतिन ने यूक्रेन की सेना को कहा है कि वह हथियार डालें और अपने घर जाएं.
यूक्रेन में लगातार हो रहे धमाके
रुस की सेना लगातार यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई कर रही है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में 'मिलिट्री ऑपरेशन' की घोषणा के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में एक धमाका सुना गया. बिगड़ते हालातों के बीच कीव एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है. वहां मौजूद स्टाफ और यात्रियों को निकाला गया है. फिलहाल वहां विदेश के तीन एयरक्राफ्ट मौजूद हैं, जिनको उड़ान भरनी थी. लेकिन वे टेक-ऑफ नहीं कर पाए थे. यूक्रेन की राजधानी कीव के अलावा ओडेसा में भी धमाके सुनाई दे रहे हैं.
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)
- Log in to post comments
Ukraine में घुसी रूसी सेना, मिसाइलों से उड़ाया एयरबेस और सैन्य अड्डा, NATO ने बुलाई आपात बैठक