डीएनए हिंदी: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने यरुशलम में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मिलने का प्रस्ताव रखा है. समाचार एजेंसी कीव इंडिपेंडेंट ने कहा कि राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने इजरायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) को मध्यस्थ के रूप में कार्य करने के लिए कहा है. 

यूक्रेनी नेता ने मीडिया से कहा कि उनका मानना ​​​​है इजरायल उनके देश के लिए सुरक्षा गारंटी दे सकता है और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट का वार्ता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पहले कहा था कि अब तक 1300 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे जा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कम से कम 25 लाख लोग देश छोड़कर भाग गए हैं. 

Russia-Ukraine संकट के बीच क्या मार्केट में बने रहना सही? पढ़िए यहां

16 हजार से ज्यादा आवेदन 

पुतिन ने युद्ध में शामिल होने के लिए सीरिया और अन्य देशों से स्वयंसेवक सैनिकों को लाने की मंजूरी दी थी. रूस के रक्षा मंत्री ने कहा कि मध्य पूर्व से 16 हजार से अधिक आवेदन आए थे. रूस ने शनिवार को कीव क्षेत्र के वासिलकिव में रॉकेट हमलों में एक हवाई क्षेत्र और मारियुपोल में 80 नागरिकों के आवास वाली एक मस्जिद को नष्ट कर दिया. 

Russia-Ukraine War: भारत में कहां से होती है गैस आपूर्ति? रूस की धमकी के बाद यूरोप पर क्या पड़ेगा असर?

सेना के टार्गेट पर हथियार ले जाने वाले विमान 
रूसी अधिकारी का कहना है कि यूक्रेन में हथियार ले जाने वाले जहाजों को 'वैध सैन्य लक्ष्य' माना जाएगा. यानी ये विमान रूस की सेना के टार्गेट पर रहेंगे. रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने रूसी राज्य टेलीविजन को यह जानकारी दी है. विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि इस तरह के हमले से युद्ध और बढ़ सकता है. ब्रिटिश सेना के अनुसार, कीव के केंद्र से 25 किमी दूर कई यूक्रेनी शहरों में गोलाबारी जारी है. 

Russia-Ukraine Crisis: क्या सेमीकंडक्टर के प्रोडक्शन में आएगी कमी, इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर क्या पड़ेगा असर? 

Russia-Ukraine War: वीजा और मास्टरकार्ड ने उठाए कड़े कदम, क्या रूस की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर?

Url Title
Russia-Ukraine War: Zelensky proposes Putin to meet in Jerusalem, Israeli PM will mediate
Short Title
Zelensky ने पुतिन के सामने रखा यरुशलम में मिलने का प्रस्ताव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
zelensky
Caption

zelensky

Date updated
Date published
Home Title

Zelensky ने पुतिन के सामने रखा यरुशलम में मिलने का प्रस्ताव