डीएनए हिंदी: Latest World News in Hindi- रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से चल रही लड़ाई में एक पॉजीटिव काम पर विमान दुर्घटना ने पानी फेर दिया है. रूसी सेना का ट्रांसपोर्ट विमान बुधवार को यूक्रेन के बॉर्डर के पास क्रैश हो गया है. Ilyushin Il-76 ट्रांसपोर्ट विमान में 65 युद्धबंदियों, 6 क्रू मेंबर व 3 अन्य लोगों समेत कुल 74 लोग सवार थे. हादसे में सभी के मारे जाने की आशंका है. अभी तक हादसे का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन Reuters ने रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी RIA के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है. RIA ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया है कि विमान में सवार सभी युद्धबंदी यूक्रेन के थे, जिन्हें अपने युद्धबंदियों को यूक्रेन से छुड़ाने के बदले रिहा करने के लिए विमान से भेजा जा रहा था. Reuters के मुताबिक, अभी तक वह इस बात का वेरीफिकेशन नहीं कर सकी है कि विमान में कौन-कौन लोग सवार थे.
Telegram चैनल पर पोस्ट किया गया है हादसे का वीडियो
Telegram मैसेंजर ऐप पर रूसी सिक्योरिटी सर्विसेज से लिंक्ड चैनल Baza ने एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो विमान हादसे का होने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक विशाल विमान तेजी से सीधे जमीन की तरफ आकर टकरा रहा है और उसमें विस्फोट होने से आग का बड़ा सा गोला आसमान तक उठता दिखाई दिया है.
कोरोचांस्की जिले में हुआ है हादसा
स्थानीय गवर्नर व्याचेस्लोव ग्लादकोव के मुताबिक, यह हादसा बेलग्राद शहर के उत्तर पूर्व में मौजूद कोरोचांस्की जिले में हुआ है. उन्होंने कहा कि वे घटनास्थल पर गए थे. जांचकर्ताओं और इमरजेंसी वर्कर्स की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. रूस की सत्ता के केंद्र क्रेमलिन ने इस बारे में एक रिपोर्टर के सवाल के जवाब में कहा कि वे अभी हालात को जांच रहे हैं.
यूक्रेनी अटैक का शिकार तो नहीं हुआ विमान?
एक अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि कहीं यह विमान यूक्रेनी लड़ाकों के किसी अटैक का शिकार तो नहीं हो गया है. दरअसल यूक्रेन की सीमा से सटा रूस का बेलग्राद रीजन हालिया महीनों में यूक्रेन की तरफ से लगातार हमलों की जद में रहा है. इनमें दिसंबर, 2023 में की गई मिसाइल स्ट्राइक भी शामिल है, जिसमें 25 लोग मारे गए थे.
सैनिकों को एयरलिफ्ट करने के काम आता है ये ट्रांसपोर्ट विमान
रूसी सेना का IL-76 विमान ट्रांसपोर्ट व्हीकल है, जो सैनिकों, कार्गो, मिलिट्री उपकरण और हथियारों को एयरलिफ्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें सामान्य रूप से 5 लोगों का क्रू रहता है और 90 पैसेंजर एक बार में सवार हो सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Russian Army Plane Crash में विमान के नीचे गिरते ही वहां जबरदस्त विस्फोट हुआ है.
रूस की सेना का ट्रांसपोर्ट विमान क्रैश, अदला-बदली के लिए ले जा रहा था यूक्रेन के 65 युद्धबंदी