डीएनए हिंदी: Alibaba Drone- यूक्रेन और रूस की लड़ाई में क्या चीन भी एंट्री कर रहा है? यह सवाल चीन में बने ड्रोन को यूक्रेनी वार जोन में शूट करने के बाद उसके अंदर मिले 20 किलोग्राम के बम के बाद उठ रहा है. इस बम को यूक्रेनी सेना के जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है. हालांकि इस ड्रोन का चीनी सेना से कोई लिंक था या नहीं, इसे लेकर अभी तक किसी भी पक्ष से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. ना ही इस बात का पता लग सका है कि यूक्रेन और रूस के बीच की लड़ाई वाले एरिया में चीनी ड्रोन से इतना ज्यादा विस्फोटक किसे भेजा जा रहा था? 

पूर्वी यूक्रेन में रविवार सुबह किया था शूट

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी सेना ने चीन में बने आधुनिक और हथियार से लैस मुगिन-5 ड्रोन को पूर्व यूक्रेन में रविवार की सुबह नष्ट किया था. यूक्रेनी सेना के जवानों ने लड़ाई वाले इलाके में उड़ते दिखे इस संदिग्ध ड्रोन को एके-47 राइफल से गोलियां बरसाकर नष्ट कर दिया.

CNN के मुताबिक, यूक्रेन की टेरिटोरियल डिफेंस फोर्स की 111वीं ब्रिगेड के लड़ाकों ने शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि में करीब 2 बजे ड्रोन की आवाज सुनी थी. 35 वर्षीय लड़ाके मैक्सिम के मुताबिक, यह अनमैन्ड व्हीकल बेहद नीचे उड़ रहा था. यह इतना नीचे था कि हम इसे हाथ में पकड़े हथियारों से गिरा सकते थे. इस कारण हमने एके-47 राइफल से गोलियां बरसाईं और उसे ढेर कर दिया. इस ड्रोन को गिराए जाने पर अब तक रूस के रक्षा मंत्रालय ने कोई बयान नहीं दिया है. 

मुगिन-5 ड्रोन को कहते हैं अलीबाबा ड्रोन

मुगिन-5 ड्रोन (Mugin-5 Drone) का निर्माण चीन के जियामेन इलाके में मौजूद कंपनी मुगिन लिमिटेड करती है. इसे अलीबाबा ड्रोन भी कहा जाता है, क्योंकि यह चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अलीबाबा और ताओबाओ पर आसानी से 15,000 डॉलर में खरीदा जा सकता है. मुगिन लिमिटेड ने CNN से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि पूर्वी यूक्रेन में स्लोवियानस्क शहर के पास यूक्रेनी सेना का निशाना बना ड्रोन उसका ही था. कंपनी ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. 

कॉमर्शियल ड्रोन से हमले कर रहा रूस?

रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से ही लगातार खबरें आ रही हैं कि वह कॉमर्शियल ड्रोन का हमले के लिए उपयोग कर रहा है. यूक्रेनी सेना द्वारा गिराया गया चीनी ड्रोन इन आरोपों को पुष्ट कर रहा है. साथ ही यह भी दिखा रहा है कि किस तरह तेजी से लड़ाई का पैटर्न बदल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Russia Ukraine War Ukrainian army shot down China made Mugin-5 alibaba drone fly with bomb
Short Title
यूक्रेनी सेना ने अपने इलाके में शूट किया चीनी ड्रोन, UAV में लदा था 20 किग्रा का
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Alibaba Drone
Caption

Alibaba Drone

Date updated
Date published
Home Title

Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना ने अपने इलाके में शूट किया चीनी ड्रोन, UAV में लदा था 20 किग्रा का बम