डीएनए हिंदी: पिछले 82 दिनों से चल रहे रूस- यूक्रेन युद्ध में आज आखिरकार रूसी सेना ने मारियुपोल शबर पर कब्जा कर लिया है. यूक्रेन ने लकगभग 3 महीने चले संघर्ष के बाद हार मान ली है. यूक्रेन ने मारियुपोल में अपने युद्धक मिशन को बंद करने का ऐलान किया है. खबर है कि शहर से अब रूसी सैनिकों को भी निकाला जा रहा है.
Ukraine Army के सैनिक निकल रहे बाहर
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन ने शहर से बाहर बनी स्टील फैक्ट्री में पिछले कई दिनों से रूसी सेना को जोरदार जवाब दे रहे अपने सैनिकों को निकालना शुरू कर दिया है. सबसे पहले 260 सैनिकों को बाहर निकाला गया है जो बुरी तरह से घायल थे. लगातार जारी रूसी हमलों की वजह से उन्हें निकाला नहीं जा सका था.
रणनीतिक रूप से बेहद अहम बंदरगाह शहर मारियुपोल पर अब पूरी तरह से रूसी सेना का नियंत्रण है. रूस और पुतिन के लिए रणनीतिक तौर पर यह बड़ी जीत है क्योंकि शहर की भौगोलिक स्थिति भी महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन से युद्ध के बीच Vladimir Putin ने इस देश के प्रधानमंत्री से मांगी माफी
यूक्रेन आर्मी ने जारी किया बयान
यूक्रेन की सेना के जनरल स्टाफ ने एक बयान जारी करके कहा, 'मारियुपोल की रक्षा के लिए तैनात सेना ने अपने लड़ाकू मिशन को पूरा कर लिया है. सुप्रीम मिलिट्री कमांड ने अजोवस्तल स्टील फैक्ट्री में मौजूद कमांडरों को आदेश दिया है कि वे अपने सैनिक की जान बचाएं.'
यूक्रेन की सेना ने कहा कि मारियुपोल के रक्षक हमारे समय के हीरो की तरह से हैं और इतिहास में याद रखा जाएगा. बता दें कि लगभग 3 महीने से यूक्रेनी सैनिक इस शहर को बचाने के लिए जुटे हुए थे और उन्होंने हर मुमकिन संघर्ष किया है.
यह भी पढें: Vladimir Putin 69 की उम्र में फिर बनेंगे बाप ! रूमर्ड गर्लफ्रेंड है प्रेग्नेंट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Russia-Ukraine War: मारियुपोल पर यूक्रेन ने 82 दिनों के संघर्ष के बाद मानी हार, रूस के लिए बड़ी जीत