डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को 10 दिन हो चुके हैं. इस जंग के दुष्परिणाम पूरे विश्व पर नजर आ रहे हैं. हालांकि सुलह की कुछ उम्मीदें भी दिखने लगी हैं. सोमवार को दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की वार्ता होगी. संघर्ष खत्म कराने के लिए कई पश्चिमी देश और विश्व के शीर्ष नेता कोशिश कर रहे हैं. इसके तहत रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने पुतिन से लंबी बातचीत की है. 

इस वार्ता से पूरी दुनिया को है उम्मीद
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बार-बार कह चुके हैं कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं. अब तक दोनों देशों के बीच 2 दौर की वार्ता हुई है. बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की मांग भारत भी लगातार कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र संघ, फ्रांस और जर्मनी के साथ इजरायल भी लगातार सम्मानजनक समझौते की कोशिश कर रहा है. पूरी दुनिया को उम्मीद है कि 7 मार्च की वार्ता से कुछ बेहतर समाधान निकलकर आएगा. 

पढ़ें: Operation Ganga: निकाले गए करीब 16 हजार स्टूडेंट्स, पासपोर्ट बिना लौटेंगे घायल हरजोत

 

पुतिन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं 
बता दें कि वैश्विक शक्तियों के लगातार विरोध करने और कठोर पाबंदियों के बीच भी पुतिन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन पूर्ण निरस्त्रीकरण के साथ ही लिखित में नाटो में नहीं शामिल होने का लिखित आश्वासन दे. इस बीच रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति ने पुतिन से फोन पर लंबी बातचीत की है. जेलेंस्की भी अब तक झुकने के संकेत नहीं दे रहे हैं. 

यूक्रेन में अब तक हुई है भारी बर्बादी 
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि अब तक यूक्रेन में 300 से ज्यादा आम नागरिक मारे जा चुके हैं. इसके अलावा संसाधनों की भी भारी बर्बादी हुई है. युद्ध की वजह से यूक्रेन के 10 प्रमुख शहरों को भारी नुकसान हुआ है. देश के 10 लाख नागरिकों को अपना घर छोड़कर पड़ोसी देशों में सुरक्षा के लिए शरण लेनी पड़ी है. 

पढ़ें: Russia-Ukraine War: वीजा और मास्टरकार्ड ने उठाए कड़े कदम, रूस की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर?

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Russia Ukraine War third round of talks to be hold on Monday know all details
Short Title
Russia Ukraine War: तीसरे दौर की वार्ता आज, धीरे-धीरे ही सही जग रही हैं सुलह की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
russia ukraine talk
Date updated
Date published
Home Title

Russia Ukraine War: तीसरे दौर की वार्ता आज, धीरे-धीरे ही सही जग रही हैं सुलह की उम्मीद