डीएनए हिंदी: यूक्रेन पर हमले की वजह से दुनिया भर में आलोचना का सामना कर रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बयानों में भी पूरी आक्रामकता दिखा रहे हैं. पुतिन ने आज यूक्रेन में हमले को सही ठहराते हुए कहा कि वह 'आतंकियों' के खिलाफ लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन की सेना को विद्रोह कर देना चाहिए.
यूक्रेन की सेना को विद्रोह के लिए भड़काया
रूस के राष्ट्रपति बार-बार यूक्रेन में सत्ता परिवर्तन तक संघर्ष करने के संकेत दे रहे हैं. आज फिर उन्होंने ऐसे ही संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि वह आतंकियों और नियी नाजियों के खिलाफ लड़ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यूक्रेनी प्रशासन को 'ड्रग्स एडिक्ट लोगों का गैंग' और नियो नाजी भी करार दिया है. उन्होंने यूक्रेन की सेना से कीव में विद्रोह करने और सत्ता को उखाड़ फेंकने का आह्वान भी किया है.
पढ़ें: Russia Ukraine War: EU का बड़ा फैसला, बातचीत पर माने पुतिन, जानें दिन भर की बड़ी हलचल
जेलेंस्की के बातचीत के न्यौते पर दी सहमति
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बातचीत का न्योता दिया है. पुतिन ने आक्रामक तेवरों के उलट कहा है कि वह बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने को तैयार हैं लेकिन बातचीत बेलारूस की राजधानी में ही हो सकती है. बता दें कि भारत समेत कई अन्य देश बार-बार कह रहे हैं कि बातचीत के जरिए समाधान ढूंढा जाना चाहिए.
रूस के 1,000 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि
आज रूसी रक्षा मंत्रालय ने 1,000 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. यूक्रेन के भी सैनिकों और आम नागरिकों की मौत हुई है और संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भावुक अपील करते हुए कहा भी कि मुश्किल वक्त में पूरी दुनिया ने यूक्रेन को अकेला छोड़ दिया है.
पढ़ें: Russia Ukraine War: रूस की बेशुमार ताकत के सामने नहीं झुके 13 यूक्रेनी सैनिक, मिला हीरो का दर्जा
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments