डीएनए हिंदी: रूसी (Russia) हमले में यूक्रेन (Ukraine) बुरी तरह से तबाह हो गया है. यूक्रेन के कई शहरों में भीषण बमबारी हुई है. यूक्रेन गंभीर मानवीय संकट का सामना कर रहा है. यूक्रेन के कई शहर विस्फोटकों की वजह से बुरी तरह से प्रदूषित हो गए हैं. कीव के एक सीनियर अधिकारी ने दावा किया है कि आधा यूक्रेन प्रदूषित हो गया है.

यूक्रेन के उप गृहमंत्री येवगेन येनिन ने कहा है कि यूक्रेन का लगभग 300,000 वर्ग मीटर  क्षेत्र रूसी आक्रमण के बाद विस्फोटकों की वजह से प्रदूषित हो गया है. इससे पहले यूक्रेन इतना प्रदूषित कभी नहीं रहा.

येवगेन येनिन ने कहा है कि 24 फरवरी को युद्ध की शुरुआत के बाद से ही यूक्रेनी एक्सपर्ट्स ने 300 विस्फोटक उपकरणों को नष्ट कर दिया है. एक एयरियल बम को भी यूक्रेन ने नष्ट किया है. यूक्रेन ने करीब 14 हेक्टेयर इलाके को पूरी तरह से साफ भी किया है.

क्या हथियार बेचने के सबसे बड़े इवेंट बन गए हैं War?

यूक्रेन को वित्तीय मदद दे रहा अमेरिका

अमेरिका ने रूसी सेना के हमलों का सामना कर रहे यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद देने की घोषणा की है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बुधवार को 55 मिनट तक फोन पर बातचीत की. इस दौरान जो बाइडन ने उनसे कहा कि यूक्रेन को अतिरिक्त मदद जल्द पहुंचायी जाएगी. 

व्हाइट हाउस के मुताबिक दोनों नेताओं ने यूक्रेन को पहले से दी जा रही सुरक्षा सहायता और हालात के बारे में चर्चा की. जेलेंस्की ने बाइडन प्रशासन और अन्य पश्चिमी देशों से यूक्रेन को सैन्य लड़ाकू विमान प्रदान करने का आग्रह किया है. हालांकि, अमेरिका और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के अन्य देश अब तक उस अनुरोध को मानने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है क्योंकि इससे युद्ध का दायरा और फैल सकता है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें- 
Russia-यूक्रेन युद्ध के बाद बढ़े साइबर अटैक, हजारों लोगों की प्राइवेसी लगी दांव पर!
यूक्रेनी सैनिकों ने दिखाए तेवर, पस्त पड़ी रूसी सेना, Kiev-चेर्निहाइव से लौट रहे सैनिक!

Url Title
Russia Ukraine War Nearly Half Of Ukraine Polluted Explosives Kyiv
Short Title
Russia ने यूक्रेन पर की इतनी बमबारी कि आधे देश पर छाई धुंए की चादर, प्रदूषण
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूक्रेन में लगातार बमबारी की वजह से बढ़ रहा है प्रदूषण (फोटो क्रेडिट- Twitter/DefenceU)
Caption

यूक्रेन में लगातार बमबारी की वजह से बढ़ रहा है प्रदूषण (फोटो क्रेडिट- Twitter/DefenceU)

Date updated
Date published
Home Title

Russia ने यूक्रेन पर की इतनी बमबारी कि आधे देश पर छाई धुएं की चादर, प्रदूषण ने तोड़े सभी रिकॉर्ड!