डीएनए हिंदी: रूस औऱ यूक्रेन युद्ध का आज 15वां दिन है. इस बीच कई ऐसी कहानियां सामने आई हैं जब यूक्रेनी नागरिकों ने अपने जज्बे और जुनून की मिसाल पेश की है. ऐसी ही एक और कहानी इस समय ट्विटर पर वायरल हो रही है. हाल ही में दो यूक्रेनी नागिरकों ने अपने नंगे हाथों से एक बम को डिफ्यूस किया है. रिपोर्ट के मुताबिक यह बम एक पूरी इमारत को ध्वस्त कर सकता था. 

इस यूक्रेनी नागरिक के बम को डिफ्यूस करते हुए एक वीडियो लेखक Charles Lister ने पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो में कैप्शन लिखा है- यह बम एक पूरी इमारत को ध्वस्त कर सकता था और फिर भी इन यूक्रेनी नागरिकों को अपने हाथों और एक पानी की बोतल से इस बम को डिफ्यूस कर दिया. ये बहादुरी की अद्भुत मिसाल है. 

कुछ ही समय में यह ट्वीट वायरल हो गया है. इसे 15 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.  

Url Title
Russia-Ukraine War: इस यूक्रेनी युवक ने दिखाया लड़ने का जज्बा, नंगे हाथों से उठा लिया 'खतरा'
Short Title
इस यूक्रेनी युवक ने पेश की लड़ने का दिखाया जज्बा, नंगे हाथों से उठा लिया 'खतरा'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Russia UKraine War
Caption

Russia UKraine War

Date updated
Date published
Home Title

इस यूक्रेनी युवक ने पेश की लड़ने का दिखाया जज्बा, नंगे हाथों से उठा लिया 'खतरा'