डीएनए हिंदी: रूस औऱ यूक्रेन युद्ध का आज 15वां दिन है. इस बीच कई ऐसी कहानियां सामने आई हैं जब यूक्रेनी नागरिकों ने अपने जज्बे और जुनून की मिसाल पेश की है. ऐसी ही एक और कहानी इस समय ट्विटर पर वायरल हो रही है. हाल ही में दो यूक्रेनी नागिरकों ने अपने नंगे हाथों से एक बम को डिफ्यूस किया है. रिपोर्ट के मुताबिक यह बम एक पूरी इमारत को ध्वस्त कर सकता था.
इस यूक्रेनी नागरिक के बम को डिफ्यूस करते हुए एक वीडियो लेखक Charles Lister ने पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो में कैप्शन लिखा है- यह बम एक पूरी इमारत को ध्वस्त कर सकता था और फिर भी इन यूक्रेनी नागरिकों को अपने हाथों और एक पानी की बोतल से इस बम को डिफ्यूस कर दिया. ये बहादुरी की अद्भुत मिसाल है.
This #Russia-dropped bomb would flatten a building — and yet these #Ukraine EODs defuse it with 2 hands and a bottle of water, while shells audibly land nearby.
— Charles Lister (@Charles_Lister) March 9, 2022
Mind boggling bravery.pic.twitter.com/KvCZeOxRyz
कुछ ही समय में यह ट्वीट वायरल हो गया है. इसे 15 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
- Log in to post comments
इस यूक्रेनी युवक ने पेश की लड़ने का दिखाया जज्बा, नंगे हाथों से उठा लिया 'खतरा'