डीएनए हिंदीः यूक्रेन में रूस के लगातार बढ़ते हमले (Russia Ukraine War) के बाद हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. इसके बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए सख्त एडवायजरी जारी की गई है. इसमें सभी नागरिकों और छात्रों से किसी भी हाल में आज ही कीव छोड़ने को कहा गया है. इनसे कहा गया है कि वह किसी भी साधन से जल्द से जल्द कीव से निकल जाएं. यूक्रेन में फंसे लोगों से कहा गया है कि उन्हें ट्रेन या जो भी साधन मिले उससे कीव को छोड़कर आज ही निकल जाएं.
Advisory to Indians in Kyiv
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 1, 2022
All Indian nationals including students are advised to leave Kyiv urgently today. Preferably by available trains or through any other means available.
लगातार बिगड़ रहे हालात
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा है कि रूस अब तक 56 रॉकेट और 113 क्रूज़ मिसाइलें दाग चुका है. दोनों देशों के बीच बातचीत भी हुई है लेकिन समाधान दूर है. यूक्रेन के हालात पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अहम बैठक भी है. रूसी सेना तेजी से कीव की तरफ बढ़ रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से अब बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा गया है. रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः Ukraine Russia War: सस्ती पढ़ाई नहीं इस वजह से भी विदेश जाते है मेडिकल स्टूडेंट
भारत चला रहा ऑपरेशन गंगा अभियान
यूक्रेन में फंसे नागरिकों और छात्रों की वापसी के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चली रही है. भारत में करीब 20 हजार भारतीय मौजूद थे. इनमें से अब तक रीब 4 हजार छात्र वापस आ चुके हैं. ऑपरेशन गंगा की आठवीं फ्लाइट बुडापेस्ट (हंगरी) से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देर रात हाई लेवल मीटिंग कर भारतीय वायु सेना को भी इस ऑपरेशन से जुड़ने के लिए कहा है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायु सेना के कई C-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं.
- Log in to post comments
Russia Ukraine War: 'किसी भी हाल में आज ही कीव छोड़ दें भारतीय', इंडियन एंबेसी ने जारी की एडवायजरी